LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा, साल के पहले ही दिन हिला रसोई का बजट; देशभर में चेक करें ताजा रेट
साल 2026 की पहली किरण के साथ ही आम कारोबारियों की रसोई पर महंगाई की परछाई गहरी हो गई है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹111 की बढ़ोतरी लागू हो गई है.
बीते दो महीनों में कमर्शियल LPG कीमतों में कटौती से राहत मिली थी, लेकिन 2026 की शुरुआत ने उस सुकून को झटका दे दिया है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में नए रेट तत्काल लागू हो गए हैं. घरेलू सिलेंडर के दाम अभी भी अप्रैल 2025 वाले स्तर पर स्थिर हैं. कीमतों में इस असमान बदलाव से साफ है कि फिलहाल व्यावसायिक ईंधन पर कंपनियों का फोकस ज्यादा है, जबकि घरों को राहत बरकरार रखने की कोशिश की गई है.
1 जनवरी 2026 से देशभर में 19KG कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹111 तक महंगा हो गया है. दिल्ली में नई कीमत ₹1691.50, कोलकाता में ₹1795, मुंबई में ₹1642.50 और चेन्नई में ₹1849.50 हो गई है. दिसंबर 2025 और नवंबर 2025 में इसके दाम घटे थे. 14KG घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अब भी दिल्ली ₹853, मुंबई ₹852, कोलकाता ₹879 और चेन्नई ₹868 पर स्थिर है.
दिल्ली में नई कीमतों का असर
राजधानी दिल्ली में 19KG कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत अब ₹1691.50 हो गई है, जो पहले ₹1580.50 थी. 1 जनवरी 2026 से लागू इस बढ़ोतरी ने छोटे खाद्य कारोबारियों की लागत बढ़ा दी है. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि नए साल के दिन कीमत बढ़ाना मांग-आपूर्ति संतुलन और अंतरराष्ट्रीय ईंधन लागत के दबाव से जुड़ा कदम हो सकता है. राहत की बात यह है कि 14KG घरेलू LPG सिलेंडर दिल्ली में अब भी ₹853 पर स्थिर है.
कोलकाता में भी बढ़ी कीमत
पूर्वी महानगर कोलकाता में 19KG कमर्शियल सिलेंडर का दाम ₹1684 से बढ़कर ₹1795 हो गया है. यह बदलाव खानपान उद्योग के लिए नए बजट समीकरण बना रहा है. दिसंबर 2025 में यहां ₹10 की कटौती हुई थी, जिससे कारोबारी उत्साहित थे. लेकिन 2026 के पहले दिन की बढ़ोतरी ने लागत फिर बढ़ा दी है. घरेलू 14KG सिलेंडर कोलकाता में अब भी ₹879 पर स्थिर है, जिससे परिवारों को तत्काल राहत मिली हुई है.
मुंबई में महंगाई की लहर
आर्थिक राजधानी मुंबई में 19KG LPG सिलेंडर ₹1531.50 से बढ़कर ₹1642.50 हो गया है. कीमतों में ₹111 की यह वृद्धि ढाबा, कैफे और रेस्टोरेंट की परिचालन लागत पर सीधा असर डाल रही है. नवंबर 2025 में भी कंपनियों ने यहां ₹11 की कटौती की थी, लेकिन 2026 की शुरुआत ने उस राहत को खत्म कर दिया है. 14KG घरेलू सिलेंडर मुंबई में अब भी ₹852 पर स्थिर बना हुआ है.
चेन्नई में भी बढ़े रेट
दक्षिणी शहर चेन्नई में 19KG कमर्शियल LPG सिलेंडर अब ₹1849.50 का हो गया है, जो पहले ₹1739.50 था. 1 नवंबर 2025 और 1 दिसंबर 2025 को यहां कीमत में कमी की गई थी, जिससे कारोबारियों को राहत मिली थी. लेकिन 2026 के पहले दिन की बढ़ोतरी ने नया लागत दबाव पैदा कर दिया है. घरेलू 14KG सिलेंडर चेन्नई में अब भी ₹868 पर स्थिर है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
घरेलू LPG में राहत बरकरार
कमर्शियल LPG कीमतों में बढ़ोतरी के बीच 14KG घरेलू सिलेंडर के दाम सभी बड़े शहरों में स्थिर हैं. दिल्ली ₹853, कोलकाता ₹879, मुंबई ₹852 और चेन्नई ₹868 पर बने हुए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू गैस में बदलाव न करना उपभोक्ता राहत रणनीति का हिस्सा हो सकता है. लेकिन कमर्शियल ईंधन पर लगातार उतार-चढ़ाव से छोटे व्यापारियों को दीर्घकालिक योजना बनाने में कठिनाई हो रही है.