PNG RATE CUT: नए साल पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, IGL ने घटाए PNG के दाम

नए साल 2026 से पहले IGL ने दिल्ली-NCR में घरेलू PNG गैस की कीमतों में 70 पैसे प्रति SCM की कटौती की है, जिससे लाखों परिवारों को महंगाई के दौर में सीधी राहत मिलेगी.

social media
Kuldeep Sharma

नए साल की शुरुआत से पहले दिल्ली-NCR के घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने पाइप्ड नेचुरल गैस यानी PNG की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. 

बढ़ती महंगाई के बीच यह फैसला आम लोगों के मासिक बजट को संतुलित करने में मदद करेगा. कंपनी के इस कदम को स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.

दिल्ली-NCR में PNG के नए रेट

IGL द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कीमतों में 70 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की कटौती की गई है. इसके बाद दिल्ली में घरेलू PNG की कीमत 47.89 रुपये प्रति SCM हो गई है. गुरुग्राम में यह दर 46.70 रुपये प्रति SCM तय की गई है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में उपभोक्ताओं को 47.76 रुपये प्रति SCM की दर से गैस मिलेगी. ये नई दरें नए साल से लागू होंगी.

महंगाई के बीच उपभोक्ताओं को राहत

पिछले कुछ समय से रसोई का बजट आम परिवारों के लिए चुनौती बना हुआ है. ऐसे में PNG की कीमतों में कटौती से मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा. जिन घरों में रोजाना PNG से खाना बनता है, वहां सालाना स्तर पर अच्छी-खासी बचत संभव है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत भले छोटी लगे, लेकिन लंबे समय में असरदार साबित होगी.

स्वच्छ और किफायती ऊर्जा पर IGL का फोकस

IGL ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला स्वच्छ और किफायती ऊर्जा को बढ़ावा देने की उसकी नीति का हिस्सा है. कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा परिवार LPG और अन्य पारंपरिक ईंधनों के बजाय प्राकृतिक गैस को अपनाएं. PNG पर्यावरण के लिए सुरक्षित होने के साथ-साथ उपयोग में भी सुविधाजनक है. कीमतों में कटौती से नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

PNG बनाम LPG, क्यों बढ़ रही है पसंद

PNG की बढ़ती लोकप्रियता के पीछे इसकी निरंतर आपूर्ति और सुरक्षा बड़ा कारण है. इसमें सिलेंडर खत्म होने या रिफिल की चिंता नहीं रहती. साथ ही, यह जलने के दौरान कम प्रदूषण फैलाती है. जानकारों का मानना है कि कीमतों में कटौती से PNG, LPG के मुकाबले और ज्यादा प्रतिस्पर्धी विकल्प बनकर उभरेगी, खासकर शहरी इलाकों में.

नए साल में घरेलू बजट को सहारा

नए साल 2026 की शुरुआत अगर किसी राहत के साथ हो, तो उसका असर पूरे साल दिखाई देता है. PNG की कीमत घटने से घरेलू खर्च में थोड़ी स्थिरता आएगी. ऊर्जा विशेषज्ञों के अनुसार, यदि कच्चे गैस दाम स्थिर रहते हैं, तो भविष्य में और भी राहत संभव है. IGL का यह कदम उपभोक्ता हितैषी छवि को मजबूत करने वाला माना जा रहा है.