कैसे डाउनलोड करें मास्क्ड Aadhaar, क्या है इसकी खासियत?

मास्क्ड आधार आपकी निजी जानकारी को गुप्त रखने के लिहाज से बनाया गया है. इसके इस्तेमाल से आपके साथ साइबर फ्रॉड होने की संभावना बेहद कम हो जाती है.

India Daily Live
LIVETV

आपका आधार कार्ड आज आपकी पहचान का प्रमुख दस्तावेज बन गया है. हाल फिलहाल में आधार कार्ड का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में आपकी गोपनीयता और सुरक्षा बढ़ाने के लिहाज से Masked Aadhaar का विकल्प लागा गया है.

क्या है मास्क्ड आधार  (Masked Aadhaar)
मास्क्ड आधार नॉर्मल आधार कार्ड का एडवान्स्ड वर्जन है जिसमें आपके यूनीक आधार नंबर के शुरुआती  8 अंक छिपे हुए होते हैं और केवल अंत के 4 अंक दिखाई देते हैं. यह लोगों की सुरक्षा और गोपनीयता के उद्देश्य से बनाया गया है ताकि कोई आपके आधार का गलत इस्तेमाल न कर सके.

ऐसे डाउनलोड करें मास्क्ड आधार (Masked Aadhaar) 

  • UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर डाउनलोड आधार पर क्लिक करें.
  •  
  • अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और Send OTP पर क्लिक करें.
  •  
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करें और 'Verify and Download' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको मास्किंग का विकल्प मिलेगा. आपको एक चेकबॉक्स या  'Do you share a masked Aadhaar' का विकल्प दिखेगा. मास्क्ड आधार के लिए बॉक्स पर टिक कर दें.
  • ऐसे डाउनलोड करें आधार
  • अपने नाम के पहले चार अक्षर और अपने जन्म का साल अपरकेस में दर्ज करें. जैसे अगर आपका नाम आशीष है और जन्मतिथि  1980 है तो ASHI1980 दर्ज करें. आधार की पीडीएफ डाउनलोड करने में यह पासवर्ड का काम करेगा.

डाउनलोड करें मास्क्ड आधार 

  • इसके बाद अपने आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें.
  • यह मास्क्ड आधार होगा जिस पर आपके आधार नंबर के केवल 4 अंक दिखाई देंगे.
  • इस पर uidai के डिजिटल हस्ताक्षर भी होंगे और वेरिफिकेशन के लिए इस पर एक क्यूआर कोड भी होगा.