अनुष्का-विराट का नया 'Baby' निसर्ग, मोटरस्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की दुनिया में मचाएगा धूम

विश्वकप में लगातार अपनी शानदार पारियों से विरोधी टीमों हो हैरान-परेशान कर रहे विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपने नए वेंचर निसर्ग की शुरुआत की.

Sagar Bhardwaj

Virat Kohli Anushka Sharma Nisarga: विश्वकप में लगातार अपनी शानदार पारियों से विरोधी टीमों हो हैरान-परेशान कर रहे विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को अपने नए वेंचर निसर्ग की शुरुआत की.

इस नए बिजनेस के जरिए बड़े कार्यक्रमों और बौद्धिक संपदा (IP) को बढ़ावा दिया जाएगा. यह मौजूदा आईपी में विशेष खंडों को पेश करेगा साथ ही नए मंच विकसित तथा तैयार करेगा.

निसर्ग ने एलीट ऑक्टेन के साथ किया करार

निसर्ग ने एक विशेषज्ञ मोटरस्पोर्ट्स और मनोरंजन इंवेंट कंपनी एलीट ऑक्टेन के साथ समझौता किया है जिसके पास 'दा वैली रन' जैसे आईपी हैं. बयान में कहा गया है कि एलीट ऑक्टेन विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित करने और विशेष रूप से मोटरस्पोर्ट्स और मनोरंजन के क्षेत्र में नए प्लेटफॉर्म सेगमेंट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

अनुष्का और विराट कोहली ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि निसर्ग व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से उनके मूल्यों और दृष्टिकोण को दर्शाता है.

दोनों ने कहा कि कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ताहा कोबर्न कुटे शामिल हैं जो वैश्विक संचालन एवं रणनीतिक साझेदारी का नेतृत्व करते हैं.

शिवांक सिद्धू कंपनी में स्ट्रेटिजिक मार्केटिंग, प्रोग्राम और अलायंस की देखरेख का काम संभाल रहे हैं. वहीं मुख्य परिचालन अधिकारी अंकुर निगम वित्त, कानूनी व लेनदेन संबंधी मामले देखेंगे.

यह भी पढ़ें: भारत का सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर बना यह देश, चीन से घटा व्यापार