Watch: कपल पार्टी में थे व्यस्त, अचानक ऊपर उड़ने लगा क्रैश प्लेन, Video देख उड़ रहे लोगों के होश
Viral Video: प्लेन क्रैश का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें पार्टी कर रहे लोगों पर ऊपर ही प्लेन मंडराने लगता है.

Viral Video: कई बार दुर्घटनाग्रस्त विमानों के मामले सामने आते हैं. जिसको देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कई बार इसको चक्कर में और लोग भी इसके चपेट में आ जाते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. विमान क्रैश का वीडियो है जिसमें कपल की पार्टी चल रही है वहीं ऊपर क्रैश प्लेन मंडराने लगता है. जिसको देखकर वहीं मौजूद लोगों के होश उड़ जाते हैं.
अमेरिका का है मामला
पार्टी के दौरान बहुत से लोग जमा हुए थे. उस समय कपल अपने बच्चे को देख रहा था कि तभी अचानक क्रैश प्लेन उनके ऊपर से गुजरा. जिसके बाद लोगों का हाल बेहाल हो गया. मामला अमेरिका के मैक्सिको सिटी का है. जहां बच्चे के जन्म के पहले कपल उसके जेंडर रिवील के समारोह में लोग एकत्रित हुए थे.
अचानक प्लेन से होने लगी रंगो की बारिश
तभी ऊपर से एक प्लेन क्रैश मंडराने लगा. जिसमें से रंगों की बारिश हो रही थी. पहले तो क्रैश प्लेन देख लोग डरे लेकिन फिर रंगों की बारिश को देख कर हर कोई खुश हुआ. हालांकि कुछ ही देर बार फिर लोगों के चिल्लाने की आवाज आने लगी. तब पता चलता है प्लेन क्रैश कर गया है. जिसमें बाद में पता चलता है कि विमान के पायलट का दुर्घटना में मौत हो जाती है.
इस वायरल वीडियो को देखकर हर कोई गुस्सा व्यक्त कर रहा है. इसको एक्स पर @PicturesFolder ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 30 मिलियन से ज्यादा यूजर देख चुके हैं. वहीं बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि शुक्र मनाओं की प्लेन पार्टी पर ही नहीं गिरा. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये प्लान पहले से था.