Watch: गजब का देसी जुगाड़, बिना मेहनत के ही ईट ट्रॉली मे हो रहा लोड, देखें Video 

Desi Jugaad Viral Video: भारत में बहुत से देसी जुगाड़ देखने को मिलते है. हर देसी जुगाड़ में कुछ न कुछ अनोखा होता है. जिसको देखने और जानने के बाद हर कोई उसे अपनाना चाहता है.

Suraj Tiwari

Desi Jugaad Viral Video: भारत में बहुत से देसी जुगाड़ देखने को मिलते है. हर देसी जुगाड़ में कुछ न कुछ अनोखा होता है. जिसको देखने और जानने के बाद हर कोई उसे अपनाना चाहता है. इसी तरह का एक देसी जुगाड़ वायरल हो रहा है. जिसमें बिना हाथ लगाए ही मजदूर ट्रॉली में ईट लोड कर दे रहे हैं.

बिना हाथ लगाए ट्रॉली में चली जा रही ईट

जब घर बनना है. तो एक जगह से दूसरे जगह पर ईट ले जाने के लिए मजदूर अपने सर का प्रयोग करता है. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने को मिलते है जिसमें देसी जुगाड़ के तहत मजदूर कम मेहनत के काम कर लेते हैं. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है. लकड़ी की एक ढलान नुमा प्लेट लगी हुई है. जिसमें ऊपर से ईट को डाला जाता है और नीचे आते ही वो ईट अपने से ही ट्रॉली में चली जाती है. 

प्लेट के नीचे एक मोटा टॉयर लगा दिया गया है. जिसपर ईट गिरने के बाद उछलकर ट्रॉली में चला जाता है. मतलब ऊपर कोई ईट डाल दे रहा है लेकिन नीचे से कोई पकड़ने की जरूरत नहीं जब खुद ही ईट अपने आप ट्रॉली में पहुंच जा रहा है.

यूजर बोले- भारत में जुगाड़ु बहुत

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @hergun1insaat नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको 2 लाख यूजर देख चुके हैं. वहीं बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भारत में लोग गजब टैलेंटेड हैं. कब क्या नया देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह भारत है यहां सब जुगाड़ पर ही चलते हैं.