गर्मियों में धीमे चार्ज होता है आपका फोन तो करे ये उपाय, घंटे भर में हो जाएगा फुल चार्ज

Smartphone Tips: अगर आपका भी फोन गर्मियों के मौसम में धीरे चार्ज होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ आसान से उपायों को अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

pexels
India Daily Live
LIVETV

Smartphone Tips: स्मार्टफोन का यूज आजकल हर कोई करता है, लेकिन गर्मियों के मौसम में लोगों को मोबाइल फोन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही इस मौसम में चार्जिंग भी जल्दी खत्म होने लगती है. गर्मी के मौसम में मोबाइल तेजी से गर्म भी होने लगता है. 

इंसानों की तरह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भी तापमान का काफी असर पड़ता है. सर्दियों के मौसम में स्मार्टफोन काफी अच्छी तरह से काम करते हैं तो गर्मियों के मौसम में स्मार्टफोन धीमे काम करने लगते हैं. जब तापमान बढ़ा हुआ होता है तो ब्राउजिंग आदि को करने में भी फोन हीट कर जाता है. इसके साथ ही गर्मी में चार्जिंग भी धीमे होती है. अगर आपके भी फोन में ऐसी समस्या होती है तो आप कुछ आसान से उपायों को अपनाकर इस समस्या को दूर कर सकते हैं. 

धूप में गर्म हो जाता है फोन

धूप में स्मार्टफोन की डिस्प्ले में बहुत कम दिखाई देता है. ऐसा करने पर आप स्क्रीन की ब्राइटनेस को बढ़ाते हैं. स्क्रीन की ब्राइटनेस को बढ़ाने से फोन गर्म होने लगता है. जब फोन गर्म हो जाता है तो इसकी परफॉर्मेंस भी खराब हो जाती है. वहीं, जब आप फोन पर हाई फिडेलिटी के गेम खेलते हैं, तब भी मोबाइल काफी हीट कर जाता है. 

चार्जिंग में आती है समस्या 

अधिकतर देखा गया है कि गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन देर में चार्ज होते हैं. इसका कारण यह है कि जब स्मार्टफोन गर्म होता है तो फोन का सेंसर ज्यादा टेम्पेरेचर का अनुभव करता है और यह या तो चार्जिंग प्रक्रिया को धीमी कर देता है या फिर पूरी तरह से बंद कर देता है. यह क्रिया तब तक होती है, जब तक की फोन ठंडा न हो जाए. 

ऐसे दूर होगी समस्या

1- गर्मी के मौसम में फोन को लेदर या फिर प्लास्टिक के बैग से निकालकर ही चार्ज करें. 

2- फोन की हीटिंग का कम करने के लिए बैकग्राउंड में चल रहे सभी एप्स को बंद कर दें. 

3- जब मोबाइल को चार्ज कर रहे हैं तो फोन को या तो स्विच ऑफ रखें या फिर फ्लाइट मोड ऑन कर दें और अगर ऑन रखें तो स्क्रीन को डिम कर दें. 

4- फोन की चार्जिंग हमेशा ओरिजनल केबल का यूज करें. 

5- चार्जिंग के समय पर फोन को चार्ज न करें. ऐसा करने से बैट्री कंजम्पशन ज्यादा हो जाता है और मोबाइल चार्ज करने में समय भी लगता है.