SIR

WhatsApp का मजा होगा दोगुना! टेक्स्ट में बदल जाएगा वॉयस मैसेज, इस तरह करें इस्तेमाल

WhatsApp Voice Note Transcripts: WhatsApp पिछले काफी समय से एक फीचर पर काम कर रहा है जिसे आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. इन-चैट वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर के साथ कोई भी वॉयस नोट आसानी से ट्रांसक्राइबर हो जाएगा. इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करना है और कैसे इस्तेमाल करना है, चलिए जानते हैं.

Canva
India Daily Live

WhatsApp Voice Note Transcripts: WhatsApp लंबे समय से इन-चैट वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा है. अब कंपनी ने आखिरकार इस फीचर को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर के आने से WhatsApp वॉयस नोट के ट्रांसक्रिप्शन के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी ने नए अपडेट में वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्शन फीचर दिया है जिसमें वॉयस मैसेज तुरंत ही लिखा हुआ दिख जाएगा. यह फीचर वॉयस नोट में कही गई बातों को सुनता और नोट करता है जिससे यूजर का समय बचता है. 

यह फीचर वैसे तो कई भाषाओं को सपोर्ट करता है लेकिन भारतीयों के लिए और भी दिलचस्प है क्योंकि यह हिंदी में भी वॉयस नोट को ट्रांसक्राइब कर सकता है. बता दें कि यह फीचर अभी केवल एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है. चलिए जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है. 

WhatsApp वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्ट: कैसे इस्तेमाल करें

WhatsApp का वॉयस नोट ट्रांसक्रिप्ट फीचर चैट में उपलब्ध कराया गया है. इसे ऐप सेटिंग के जरिए इनेबल किया जा सकता है. यह फीचर मोबाइल ऐप के लिए एक्सक्लूसिव है. फिलहाल यह वेब वर्जन को सपोर्ट नहीं करता है. यह फीचर अभी 5 भाषाओं में उपलब्ध है जिसमें अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और हिंदी शामिल है. इससे यूजर सीधे अपने फोन पर वॉयस नोट को ट्रांसक्राइब कर सकते हैं.

इस स्टेप्स को करें फॉलो: 

  • सबसे पहले WhatsApp ऐप पर सेटिंग में जाएं. 

  • फिर Chats पर क्लिक करें. इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यहां एक टॉगल बार दिखाई देगा. इसे ऑन कर दें. 

  • फिर वॉयस नोट्स के नीचे एक ट्रांसक्रिप्शन प्रॉम्प्ट दिखाई देगा जिससे यूजर्स मैनुअली इसे ट्रांसक्राइब कर पाएंगे. 

  • WhatsApp टेक्स्ट फाइल डाउनलोड करता है और ओरिजिनल वॉयस नोट के नीचे ट्रांसक्रिप्शन रिजल्ट देता है. 

कैसे इस्तेमाल करें यह फीचर: 

एक बार जब आपको वॉयस नोट मिल जाता है, तो आपको एक और ऑप्शन मिलता है कि आप इसे ट्रांसक्राइब करना चाहते हैं या नहीं. यह विकल्प केवल तभी दिखाई देगा जब आपने फीचर को एक्टिवेट कर दिया होगा. जब आप ट्रांसक्राइब ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो यह एक फाइल डाउनलोड करेगा और वॉयस नोट का टेक्स्ट वॉयस नोट के नीचे दिखाई देगा.