Bihar Assembly Elections 2025

WhatsApp पर आई इस फोटो पर भूलकर भी न करें क्लिक, खाली हो जाएगा बैंक!

WhatsApp Photo Scam: व्हाट्सऐप पर लोगों को ठगने का एक नया तरीका निकाला गया है. अगर आप इस नए स्कैम से बचना चाहते हैं, तो यहां इससे संबंधित सभी डिटेल्स जरूर जान लें. 

Imran Khan claims

WhatsApp Photo Scam: साइबर क्राइम कितने ज्यादा बढ़ गए हैं ये तो हम सभी जानते हैं. मासूम लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके निकाले जाते हैं. हाल ही में एक नए तरह का स्कैम सामने आया है जिसमें व्हाट्सऐप यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है. यूजर्स को  खोज रहे हैं. हाल ही में, एक नए तरह का स्कैम सामने आया है, जहाँ इन धोखेबाजों ने WhatsApp यूजर्स को व्हाट्सऐप पर एक मासूम सी दिखने वाली फोटो भेजी जाती है जिसें मैलवेयर होता है. जैसे ही यूजर उस फोटो को डाउनलोड करते हैं उनके फोन में यह मैलवेयर डाउनलोड हो जाता है और बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है. 

यह फोटो स्कैम कैसे काम करता है: सबसे पहले तो यूजर्स को किसी अनजान नंबर से एक फोटो आती है. दिखने में तो ये फोटो नॉर्मल लगती है लेकिन इनमें मैलवेयर कोड छिपे होते हैं. जैसे ही फोटो डाउनलोड होती है, मैलवेयर चुपचाप यूजर के स्मार्टफोन पर अपने आप इंस्टॉल हो जाता है, जो हैकर्स को आपके डिवाइस का एक्सेस हासिल कर लेता है. मैलवेयर आपके कीस्ट्रोक्स को ट्रैक कर सकता है, बैंकिंग ऐप तक पहुंच सकता है, पासवर्ड चुरा सकता है और यहां तक कि आपकी पहचान को भी क्लोन कर सकता है.

किसे बनाया जा रहा निशाना और कैसे रखें खुद को सुरक्षित: 

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स पर जोखिम है. इन यूजर्स को लूटने की यह नई तरकीब है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

  • किसी अननोन सेंडर से कभी भी फोटो या फाइलें डाउनलोड न करें. 

  • WhatsApp सेटिंग में मीडिया के ऑटो-डाउनलोड को डिसेबल करें.

  • अपने फोन के एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को लगातार अपडेट करें. 

  • WhatsApp पर संदिग्ध मैसेजेज की रिपोर्ट करें और भेजने वाले को तुरंत ब्लॉक करें.

  • इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर ने भी यूजर्स से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहने का आग्रह करते हुए सलाह जारी की है.

India Daily