सैमसंग के दो स्मार्टफोन्स पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, अब खरीदे इतने में
Samsung Galaxy S24 Series Offers: सैमसंग के प्रीमियम गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन को अमेजन से बेहद ही कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं इस फोन पर मिल रहे ऑफर्स की सभी डिटेल्स.

Samsung Galaxy S24 Series Offers: सैमसंग के प्रीमियम गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. यह कंपनी के फ्लैगशिप लाइनअप का हिस्सा है. इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है. इस फोन की कीमत पहले से काफी कम कर दी गई है. अगर आपका बजट ज्यादा है और आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो अमेजन से आप इस फोन को कैशबैक, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज डील के साथ खरीद सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,34,999 रुपये है जिसे 37 फीसद डिस्काउंट के साथ 84,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.ऑफर्स की बात करें तो अमेजन, अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर 4249 रुपये का कैशबैक मिलेगा. साथ ही ईएमआई ऑफर्स भी दिए जाएंगे.
पुराने डिवाइस से नए में अपग्रेड करने वाले यूजर्स को 61,150 रुपये तक का ट्रेड-इन ऑफर भी दिया जाएगा. पुराने स्मार्टफोन की स्थिति और मॉडल के आधार पर ही छूट दी जाएगी. बता दें कि यह डील गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे कलर वेरिएंट पर उपलब्ध है.
Samsung Galaxy S24 पर भी धमाकेदार छूट:
इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,990 रुपये थी जो अब अमेजन पर 41% छूट के साथ 44,599 रुपये में उपलब्ध है. अमेजन क्रेडिट कार्ड के जरिए 2,229 तक का कैशबैक मिल जाएगा. इसके साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया जा रहा है. मौजूदा स्मार्टफोन की स्थिति के आधार पर एक्सचेंज के जरिए 42,300 रुपये की की छूट दी जा रही है. यह ऑफर एम्बर येलो और मार्बल ग्रे कलर पर उपलब्ध है.



