14000 रुपये सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy A35 5G, तुरंत लपक लें ऑफर
Samsung Galaxy A35 5G को आप फ्लिपकार्ट के जरिए सस्ते में खरीद सकेंगे. इस फोन पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आए दिन कोई न कोई ऑफर मिलता ही रहता है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको सैमसंग के एक सस्ते फोन की जानकारी दे रहे हैं, जिसे 20,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy A35 5G की. इस फोन को 14,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा कई बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं Samsung Galaxy A35 5G को सभी ऑफर्स के साथ कितने कम में खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy A35 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. इस पर 14,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 19,999 रुपये हो जाती है. कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, जिनमें एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट कार्ड के जरिए 5% कैशबैक दिया जाएगा. इसके साथ ही 3,334 रुपये तक की नो कॉस्ट EMI भी दी जाएगी.
क्या है एक्सचेंज ऑफर:
पुराना फोन एक्सचेंज कर 16,300 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. पूरा एक्सचेंज ऑफर अगर आपको मिल जाता है, तो यह फोन 3,699 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन को एवसम आइसब्लू, एवसम लिलिएक और एवसम नेवी कलर में खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy A35 5G के फीचर्स:
इसमें प्लास्टिक फ्रेम और ग्लास बैक दिया गया है. इसके साथ ही 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मौजूद है. सात ही गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन एक्सीनोस 1380 चिपसेट से लैस है. इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है.
फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी शामिल है. इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.