Reddit Down: दुनियाभर में Reddit का सर्वर डाउन, लाखों यूजर्स को पोस्ट देखने और स्टेटस चेक करने में आई दिक्कत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट सोमवार को वैश्विक स्तर पर हजारों यूजर्स के लिए ठप हो गया. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम के मुताबिक, इस तकनीकी खराबी ने लाखों यूजर्स को प्रभावित किया.

Reddit down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट सोमवार को वैश्विक स्तर पर हजारों यूजर्स के लिए ठप हो गया. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.कॉम के मुताबिक, इस तकनीकी खराबी ने लाखों यूजर्स को प्रभावित किया.
डाउनडिटेक्टर ने बताया कि 11:39 बजे तक 1,12,400 से अधिक यूजर्स ने रेडिट के डाउन होने की शिकायत दर्ज की. रेडिट ने अपने स्टेटस पेज पर इस बात की पुष्टि की, “वह अपनी वेबसाइट और ऐप पर त्रुटियों की जांच कर रहे हैं.' यह खराबी यूजर्स के लिए पोस्ट देखने, कमेंट करने या प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में बाधा बन रही.
यूजर्स की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं ने रेडिट के अचानक बंद होने पर निराशा जताई. कई ने डाउनडिटेक्टर जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायतें साझा की है. डाउनडिटेक्टर विभिन्न स्रोतों से डेटा एकत्रित कर आउटेज की स्थिति पर नजर रखता है.