खत्म होगा इंतजार! भारत में लॉन्च होगी OnePlus 12 सीरीज, फीचर्स और स्टाइल होगा A-One

भारतीय मार्केट में OnePlus 12 सीरीज को 23 जनवरी को पेश किया जाएगा. ये फोन्स Smooth Beyond Belief इवेंट के तहत पेश किए जाएंगे. 

Shilpa Srivastava

OnePlus 12 सीरीज को भारत में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को Smooth Beyond Belief इवेंट के तहत पेश किया जाएगा. यह लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में आयोजित होगा. इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC दिया गया है. साथ ही इसमें 100W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5400mAh की बैटरी दी गई है. चलिए जानते हैं इस इवेंट और सीरीज के बारे में अब तक उपलब्ध सभी जानकारी.

OnePlus 12 सीरीज भारत में होगी लॉन्च:
OnePlus 12 और OnePlus 12R को 23 जनवरी को कंपनी लॉन्च किया जाएगा. यह इवेंट प्रगति मैदान नई दिल्ली शाम 7:30 बजे आयोजित किया जाएगा. कंपनी कम्यूनिटी टिकट 3 जनवरी से उपलब्ध कराएगा. जो यूजर्स यह इवेंट देखना चाहते हैं वो PayTM Insider और OnePlus.in के जरिए इवेंट की रिजवर्ड सीट्स बुक कर सकते हैं. रेड केबल क्लब मेंबर्स OnePlus.in के जरिए 50 फीसद की छूट प्राप्त कर सकते हैं. इनकी कीमत क्या होगी, ये अभी तक नहीं बताया गया है. 

OnePlus 12 के फीचर्स: 
चीनी मार्केट में इस फोन का बेस वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 4,299 (लगभग 50,700 रुपये) में उपलब्ध है. यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर काम करता है. इसमें 6.82 इंच क्वाड-HD+ (1440 x 3168 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम दी गई है. साथ ही 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है. 

फोन में हैसलब्लैड-ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी LYT-808 सेंसर, 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है. इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 1TB तक UFS 4 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. OnePlus 12 में 5400mAh की बैटरी दी गई है. यह 100W SuperVOOC चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OnePlus 12R में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले आने की उम्मीद है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC पर काम करता है.