शुरू हुई iQOO Z10R की सेल, मिलेगा 2000 रुपये का डिस्काउंट; कहां से खरीदें

iQOO Z10R Sale: iQOO Z10R की पहली सेल अमेजन पर शुरू हो चुकी है. इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां देखें सभी डिटेल्स.

iQOO
Shilpa Srivastava

iQOO Z10R Sale: कुछ ही समय पहले iQOO ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस फोन की सेल अब शुरू हो गई है. यह फोन मिड-सेगमेंट बजट में लॉन्च किया गया है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का सेंसर और 44 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें 5700 एमएएच की बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत क्या है और ऑफर्स क्या दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं. 

iQOO Z10R की भारत में कीमत: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है. इसे एक्वामरीन और मूनस्टोन कलर में खरीदा जा सकेगा. 

यह स्मार्टफोन अमेजन और iQOO इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. अगर आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 2,000 रुपये की इंस्टैंट छूट दी जाएगी. वहीं, कुछ मॉडल्स पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. 

iQOO Z10R के स्पेसिफिकेशन:

इसमें 6.77 इंच का फुल एचडी प्लस क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका पहला सेंसर ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सल है. इसका दूसरा डेप्थ इफेक्ट के लिए 2 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6 आदि का सपोर्ट दिया गया है. यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट आता है. इसमें 5700mAh की बैटरी दी गई है जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस फोन में धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68+IP69 सर्टिफिकेशन, SGS फाइव-स्टार एंटी-फॉल सर्टिफिकेशन और MIL-STD-810H प्रमाणित बिल्ड दी गई है.