सामने आ गई Android 15 की टाइमलाइन, इन फोन्स में दिया जाएगा लेटेस्ट अपडेट

Android 15 Timeline: इस बार Google ने पिक्सल 9 सीरीज के साथ एंड्रॉइड 15 लॉन्च नहीं किया गया था. अब इसके लेटेस्ट वर्जन के लिए टाइमलाइन की पुष्टि कर दी गई है. इस वर्जन को 15 अक्टूबर को उपलब्ध कराया जाएगा. यह अपडेट किस फोन में दिया जाएगा और कब तक दिया जाएगा, चलिए जानते हैं.

Google
India Daily Live

Android 15 Timeline: Google ने इस बार अपनी स्ट्रेटजी बदल दी है. आमतौर पर Pixels को Android के लेटेस्ट वर्जन के साथ लॉन्च किया जाता है. लेकिन इस बार कंपनी ने Pixel 9 सीरीज को अपनी रेगुलर टाइमलाइन से दो महीने पहले लॉन्च किया है. लेकिन Android 15 के रोलआउट की टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन अब कंपनी ने एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन के लिए टाइमलाइन की पुष्टि कर दी है. इस वर्जन को 15 अक्टूबर को उपलब्ध कराया जाएगा. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने Android Beta Exit अपडेट के लिए रिलीज नोट्स अपडेट किए हैं, जो Android बीटा प्रोग्राम छोड़ने वाले यूजर्स को भेजा जाता है. नए नोट्स में कहा गया है कि जो यूजर्स स्टेबल Android 15 अपडेट का इंतजार कर रहे हैं उन्हें अक्टूबर में Android 15 उपलब्ध होने तक डाउनग्रेड नोटिफिकेशन को अनदेखा करने की सलाह दी जाती है. हालांकि, अभी भी रोलआउट की वास्तविक तारीखों की पुष्टि नहीं की गई है. 

किन डिवाइसेज में आएगा एंड्रॉइड 15: 

यह नया अपडेट Pixel 6, Pixel 6 Pro और Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel 7a, साथ ही आने वाले Pixel 8, Pixel 8 Pro और Pixel 8a मॉडल शामिल हैं. इसके अलावा यह अपडेट Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को भी दिया जाएगा. 

Pixel डिवाइस के अलावा, कई दूसरे फोन्स में भी इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में Honor Magic 6 Pro, Vivo X100 सीरीज, IQOO 12 सीरीज, Nothing Phone 2a, Nothing Phone 2, Nothing Phone 2a Plus, OnePlus 12 और OnePlus Open, और Tecno Camon 30 Pro 5G जैसे फोन्स शामिल हो सकते हैं. 

Google ने इस साल मई में Google I/O 2024 इवेंट में Android 15 का प्रीव्यू किया था. इस वर्जन को डेवलपर्स और यूजर्स दोनों के लिए लाने की पुष्टि की गई थी. डेवलपर्स के लिए, यह अपडेट डाटा एक्सेस और ट्रैकिंग को बैन करके यूजर की प्राइवेसी को और बेहतर किया जाएगा. इसमें एक नया प्राइवेसी सैंडबॉक्स उपलब्ध कराया गया है. इसमें बेहतर हार्डवेयर इंटीग्रेशन के लिए एडवांस कैमरा एक्सटेंशन और बेहतर थर्मल, CPU और GPU मैनेजमेंट के लिए परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन फ्रेमवर्क भी शामिल है.