एक बार फिर डाउन हुआ था X, 1 घंटे बाद हो गया रिस्टोर

X Outage: माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट X डाउन हो गया है और इसे कई लोग एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर.इन के अनुसार, X कई जगहों पर डाउन देखा गया है। इससे पहले ये कई बार हो चुका है जब X अचानक से काफी देर तक के लिए डाउनलोड हो गया है. हालांकि, अब यह रिस्टोर हो चुका है.

Social Media
India Daily Live

X Outage: एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी X ग्लोबली कुछ यूजर्स के लिए डाउन हो गया था जो लगभग 1 घंटे बाद रिस्टोर हो चुका है. बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार, वेब और ऐप दोनों पर प्लेटफॉर्म ही डाउन हैं और यूजर्स इसे एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. डाउनडिटेक्टर.इन के अनुसार, X कई जगहों पर डाउन है. बता दें कि यह वेबसाइट रियल टाइम खबरों को उपलब्ध कराती है. इसके अनुसार, लगभग 71% ऐप यूजर्स और 27% डेस्कटॉप यूजर्स इस आउटेज से प्रभावित हैं. 

डाउनडिटेक्टर.इन के अनुसार, यह समस्या आज सुबह लगभग 8:30 बजे (IST) शुरू हुई, जो लगभग 8:50 बजे चरम पर पहुंच गई और लगभग 1000 यूजर्स इससे प्रभावित हुए. हालांकि, आउटेज के पीछे का सही कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन यूजर्स का कहना है कि प्लेटफॉर्म एक्सेस करते समय, उन्हें एक मैसेज दिखाई दिया जिसमें लिखा था कुछ गलत हो गया है. पुनः प्रयास करें'. आउटेज को लेकर अभी तक कंपनी ने ने कोई जवाब नहीं दिया है. 

मीम्स की आई बाढ़:

इस आउटेज को लेकर X पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. एक व्यक्ति ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कई लोग एक ही डायरेक्शन में भाग रहे हैं. इसका कैप्शन है कि ट्विटर डाउन है जिसकी वजह से हर कोई इंस्टाग्राम की तरफ भाग रहे हैं.