घर में झाड़ू-पोंछा लगाने के लिए 1,29,999 रुपये में लॉन्च हुआ Dreame X40 Ultra
Dreame X40 Ultra एक रोबोट वैक्यूम क्लीन है जिसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत करीब 1,29,999 रुपये है. इसे कहां से खरीदा जा सकेगा, इसके फीचर्स क्या हैं और इस पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं.
Robot Vacuum Cleaner: Dreame X40 Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह एक रोबोट वैक्यूम क्लीनर है. यह मॉपिंग फंक्शन से लैस है. के रूप में लॉन्च किया गया है, जो मॉपिंग फंक्शन से लैस है. इस नए फ्लैगशिप डिवाइस में 12,000Pa सक्शन पावर दी गई है जिसके साथ सेल्फ-क्लीनिंग मॉप और ऑटो-एम्प्टीइंग सिस्टम भी मौजूद है. इसकी बैटरी 6400mAh की है. इसे Dreamehome ऐप या पेयर किए गए वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल कर ऑपरेट किया जा सकेगा.
Dreame X40 Ultra की भारत में कीमत की बात करें तो यह 1,29,999 रुपये है. अमेजन की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में इसे प्रमोशनल कीमत 99,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. एक साल की वारंटी के साथ आने वाला यह वैक्यूम क्लीनर उन लोगों के लिए परफेक्ट रहेगा जिनके पास घर की सफाई करने का समय नहीं होता है.
Dreame X40 Ultra के फीचर्स:
इस वैक्यूम क्लीनर में इनबिल्ट RGB कैमरा और 3D स्ट्रक्चर्ड लाइट टेक्नोलॉजी दी गई है. यह घर को साफ करने के लिए 4 लेवल डिटेल्ड मैप बनाता है. इसे लेकर दावा किया गया है कि यह जूते, केबल और अन्य समेत 120 तरह की वस्तुओं की पहचान करता है और उनसे बचता है. इसमें टर्बिडिटी सेंसर है जो सुनिश्चित करता है कि जब आवश्यक हो तो मॉप्स को फिर से धोया जाए और इसमें बाल, पालतू जानवरों के बाल, धूल और बड़े मलबे को हटाने के लिए एंटी-टेंगल ट्राईकट रबर ब्रश भी दिया गया है. सेल्फ-क्लीनिंग मशीन 12,000Pa की सक्शन पावर के साथ आती है.
इस वैक्यूम क्लीनर में आपके घर को वैक्यूम और पोछा लगाने के लिए ड्यूल रोटेटरी मॉप्स हैं. इसका साइड ब्रश 10.5 मिमी तक उठ सकता है और दीवार के कोनों और राउंड फर्नीचर के एजेज तक पहुंच सकता है. यह रोबोट अपने मॉप को 4 सेमी तक बढ़ा सकता है. इसमें 3.2 लीटर का वैक्यूम बैग है और मशीन को हर 75 दिनों के इस्तेमाल के बाद केवल एक बार खाली करने की आवश्यकता जरूरत होती है.
Dreamehome ऐप के साथ इसे कस्टमाइज किया जा सकेगा. ऐप में एक नया कर्टेन जोन है जो पर्दों के नीचे की सफाई करने में मदद करेगा. Dreame X40 Ultra गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा और एप्पल सिरी को सपोर्ट करता है. इसमें बेस स्टेशन ऑटोमेटिक डस्टबिन खाली करना, गर्म पानी के मॉप से सफाई (70 डिग्री सेल्सियस), सेल्फ-क्लीनिंग वॉशबोर्ड, ऑटोमैटिक मॉप आदि दिए गए हैं. इसमें 6400 एमएएच की बैटरी दी गई है.