भारत का अगला Bitcoin होगा JioCoin, इस ऐप से मिलेगा एकदम फ्री!
JioCoin: रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी जल्द ही एक बड़ा कदम उठा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो क्रिप्टो मार्केट में जल्द ही अपनी क्रिप्टोकरेंसी Jio Coin लॉन्च कर सकता है.

JioCoin: रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी जल्द ही एक बड़ा कदम उठा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो क्रिप्टो मार्केट में जल्द ही अपनी क्रिप्टोकरेंसी Jio Coin लॉन्च कर सकता है. हालांकि, जियो की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जियो ऐप पर Jio Coin का नाम दिखाई देने लगा है. अब लोग इसे देखकर कई तरह के अनुमान लगाने लगे हैं कि आखिर यह क्या है और क्या भारत का अगला बिटरकॉइन होगा? इन्हीं सवालों के जवाब हम यहां दे रहे हैं.
क्या जियो क्वाइन से कमाई होगी? बिटकॉइन के बारे में जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता दें कि इसकी वर्तमान की कीमत 88 लाख रुपये से भी ज्यादा है. अब सोचिए, अगर आपको जियो क्वाइन फ्री में मिल जाए और उसकी कीमत कुछ सालों बाद बिटकॉइन जितनी बढ़ जाए, तो आप भी करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि, यह केवल एक अनुमान है कि जियो क्वाइन भविष्य में बिटकॉइन जैसी कीमत पा सकता है. इसके बारे में अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
कैसे कमाएं जियो क्वाइन?
फ्री में जियो क्वाइन कमाने का एक तरीका है JioSphere ऐप का इस्तेमाल करना. इस ऐप के जरिए आप जितना ज्यादा इसे इस्तेमाल करेंगे, उतने ही ज्यादा जियो क्वाइन कमाएंगे. हालांकि, कंपनी ने इस ऐप को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नीहं कीि है लेकिन जब आप इस ऐप में लॉगइन करेंगे तो आपको जियो क्वाइन के बारे में बताया जाएगा.
JioSphere ऐप का इस्तेमाल कैसे करें:
-
सबसे पहले, आपको JioSphere ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है.
-
ऐप इंस्टॉल करने के बाद, आपको अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना होगा, और फिर आपके नंबर पर एक OTP आएगा. OTP डालते ही आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा.
-
अकाउंट बनने के बाद, जब भी आपको इंटरनेट पर कुछ भी खोजना हो, तो JioSphere ब्राउजर का इस्तेमाल करें. जितना अधिक आप इस ऐप का इस्तेमाल करेंगे, उतना अधिक जियो क्वाइन आपको रिवॉर्ड के रूप में मिलेगा.
-
ध्यान रहे कि ये क्वाइन आपके Polygon वॉलेट में दिखेंगे, जहां आप इन्हें ट्रैक कर सकते हैं.
-
यह एक अच्छा तरीका हो सकता है जियो क्वाइन कमाने का, लेकिन ध्यान रखें कि अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, इसलिए भविष्य में इसके बारे में और अपडेट्स का इंतजार करना होगा.
Also Read
- वन नेशन वन इलेक्शन के बाद वन नेशन वन टाइम... जानें मोदी सरकार क्यों करने जा रही है इतना बड़ा बदलाव?
- रेड लाइन हुई पार..., AI इंसान के लिए बना सबसे बड़ा खतरा, करने लगा ये खतरनाक काम, एक्सपर्ट की खौफनाक चेतावनी
- Google Identity Check: गूगल ने खोज लिया यूजर्स के डाटा की सुरक्षा के लिए दमदार ताला, साइबर अपराधी नहीं लगा पाएंगे सेंध!