Jio की बोलती बंद करेगा सरकारी कंपनी का धांसू प्लान, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट

Cheapest Prepaid Plan: अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं तो हम आपको एक प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी वैधता भी ज्यादा है और जियो को टक्कर भी दे रहा है. यह प्लान 997 रुपये का है जिसमें 160 दिन की वैधता समेत कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस प्लान के सभी बेनिफिट्स के बारे में. 

Imran Khan claims
Canva

Cheapest Prepaid Plan: टेलीकॉम मार्केट में निजी कंपनियां रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया कई तरह के प्लान्स उपलब्ध कराती हैं. फिर चाहें वो डाटा प्लान हो या अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, आप हर रेंज के और हर बेनिफिट के साथ प्लान मिल जाएंगे. हालांकि, हाल ही में कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमत बढ़ा दी थी जिसके बाद से यूजर्स की जेब पर काफी ज्यादा असर देखने को मिला. लेकिन एक सरकारी कंपनी ऐसी है जिसने अभी तक प्लान की कीमत को नहीं बढ़ाया है. 

हम बात कर रहे हैं भारत संचार निगम लिमिटेड की. BSNL ने अपने यूजर्स के लिए कीमतों को नहीं बढ़ाया है और कई ऐसे प्लान्स भी दे रहा है जो कम पैसों में ज्यादा बेनिफिट देते हैं. यहां हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 997 रुपये है और इसके साथ 160 दिन की वैधता दी जा रही है. 

BSNL का 997 रुपये का प्लान: 

इस प्लान में 160 दिन की वैधता दी जा रही है. हर रोज 2 जीबी डाटा दिया जाएगा जिसके साथ पूरी वैधता के दौरान 320 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा हर रोज 100 SMS की सुविधा भी दी जाएगी. हर नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. सिर्फ इतना ही नहीं, कई ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. 

जियो के पास क्या है टक्कर में: 

जियो 999 रुपये का प्लान दे रही है जिसमें 98 दिन की वैधता दी जा रही है. हर रोज 2 जीबी डाटा दिया जाएगा और पूरी वैधता के दौरान 196 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा हर रोज 100 SMS की सुविधा भी दी जाएगी. हर नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड का फ्री एक्सेस दिया जाएगा. 

ये है एयरटेल का प्लान: 

एयरटेल 979 रुपये का प्लान दे रही है जिसमें 84 दिन की वैधता दी जा रही है. हर रोज 2 जीबी डाटा दिया जाएगा और पूरी वैधता के दौरान 168 जीबी डाटा मिलेगा. इसके अलावा हर रोज 100 SMS की सुविधा भी दी जाएगी. हर नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा एयरटेल एक्सट्रीम प्ले का फ्री एक्सेस दिया जाएगा. 

India Daily