Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अक्टूबर में दिसबंर जैसी सर्दी, कई सालों पर इतनी जल्दी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए चारों धाम
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित कई ऊंचाई वाले इलाकों में अक्टूबर में बर्फबारी हुई है. चमोली और आसपास की घाटियां बर्फ से ढक गई हैं. मैदानी इलाकों में भी बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने 8 अक्टूबर तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है, जबकि उसके बाद मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी है. चारों धामों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही हेमकुंड साहिब, नीती और माणा घाटियों में अक्टूबर के महीने में बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला है. कई वर्षों बाद अक्टूबर में चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं.
चमोली जिले में लगातार दो दिनों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नर-नारायण पर्वत और उर्वशी पर्वत पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस नजारे को देखकर रोमांचित हैं. वहीं निजमुला घाटी के ईरानी गांव की चोटियां भी बर्फ से ढक गई हैं, जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
इन क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश
गोपेश्वर, पोखरी, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गौचर, गैरसैंण, थराली, देवाल और नारायणबगड़ क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है. देहरादून और आसपास के इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरकर 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया, हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज हुआ.
बारिश और बर्फबारी ने मौसम का बदला रुख
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून में 9.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. पिछले कुछ दिनों में यहां तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री ज्यादा चल रहा था, लेकिन बारिश और बर्फबारी ने मौसम का रुख पूरी तरह बदल दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने जानकारी दी कि निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण 8 अक्टूबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी. हालांकि 8 अक्टूबर के बाद मौसम सामान्य और शुष्क हो जाएगा.
और पढ़ें
- देहरादून के स्कूल में छात्रों से रेत-बजरी उठवाने का वीडियो हुआ वायरल, प्रिंसिपल पर गिरी गाज
- उत्तराखंड में नहीं थम रहा बारिश का दौर! उत्तरकाशी से लेकर रुद्रप्रयाग तक कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें पूरा वेदर अपडेट
- Rishikesh Ramp Walk Controversy: देवभूमि में मॉडलिंग शो के आयोजन पर हिंदू संगठन का हंगामा, वीडियो में देखें युवतियों ने दिए करारे जवाब