UKSSSC Paper Leak: 'आज BJP का दूसरा नाम है -पेपर चोर!', राहुल गांधी ने उत्तराखंड पेपर लीक पर धामी सरकार को घेरा

राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में बार-बार होने वाले पेपर लीक ने करोड़ों मेहनती युवाओं की ज़िंदगी और सपनों को तबाह कर दिया है. उत्तराखंड का UKSSSC पेपर लीक इसका ताज़ा उदाहरण है. लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन BJP ने चोरी से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया.

Social Media
Gyanendra Sharma

Uttarakhand paper leak: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेपर लीक के मुद्दे का उठाते हुए बीजेपी को घेरा है. उत्तराखंड में पेपर लीक मामले ने राज्यभर के युवाओं में गुस्सा भर दिया है. धरना-प्रर्दशन कर रह हैं. इस राहुल गांधी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए सरकार पर निशाना साधा है. 

राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में बार-बार होने वाले पेपर लीक ने करोड़ों मेहनती युवाओं की ज़िंदगी और सपनों को तबाह कर दिया है. उत्तराखंड का UKSSSC पेपर लीक इसका ताज़ा उदाहरण है. लाखों युवाओं ने दिन-रात मेहनत की, लेकिन BJP ने चोरी से उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया.


राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम लगातार मांग कर रहे हैं कि पेपर लीक रोकने के लिए मजबूत और पारदर्शी सिस्टम बनाया जाए. लेकिन मोदी सरकार इस पर आंखें मूंदकर बैठी है क्योंकि उन्हें युवाओं की बेरोजगारी की नहीं, बल्कि अपनी सत्ता की चिंता है. बेरोजगारी आज देश की सबसे बड़ी समस्या है और यह सीधे तौर पर वोट चोरी से जुड़ी है. पेपर चोरों को पता है - अगर युवाओं को रोजगार नहीं भी मिलेगा, तो भी वे चुनाव में वोट चोरी करके सत्ता में बने रहेंगे. युवा सड़कों पर हैं और नारा दे रहे हैं - ‘पेपर चोर, गद्दी छोड़!’ यह सिर्फ़ युवाओं की नौकरी की लड़ाई नहीं है, यह न्याय और लोकतंत्र की लड़ाई है. मैं हर छात्र और युवा के साथ इस न्याय की लड़ाई में मजबूती से खड़ा हूं.

मुख्य आरोपी सालिद के खिलाफ एक्शन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक के मुख्य आरोपी सालिद के खिलाफ एक्शन लिया गया है. हरिद्वार के लक्सर स्थित सुल्तानपुर कस्बे में खालिद की दुकान को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया.  हालांकि प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि इसका सीबीआई से जांच कराई जाए. साथ ही आयोग के अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए. धामी सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है.