एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने जागेश्वर धाम पहुंकर किया रुद्राभिषेक, एक झलक देखने के लिए बेकरार दिखे लोग

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग के दर्शन और रुद्राभिषेक के लिए पहुंची. उन्होंने पूजा-अर्चना की, मंदिर के प्राचीन शिवलिंग देखे, पुजारियों से जानकारी ली और उत्तराखंड की मिठाइयां चखी.

Social Media
Kanhaiya Kumar Jha

अल्मोड़ा: बॉलीवुड एक्ट्रेस और उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला शनिवार सुबह अल्मोड़ा ज़िले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं. यहां उन्होंने भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना की और रुद्राभिषेक कर देश और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की.

सुबह करीब 6:30 बजे उर्वशी मंदिर परिसर पहुंचीं. पारंपरिक वेशभूषा में उन्होंने मंदिर समूह की परिक्रमा की और विधिवत पूजा में हिस्सा लिया. पूजा संपन्न होने के बाद पंडित हरीश भट्ट ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधा. उनके आगमन की खबर लगते  ही मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और शुभकामनाएं दीं.

एक घंटे तक मंदिर में उर्वशी ने की पूजा-अर्चना

करीब एक घंटे तक पूजा-पाठ करने के बाद उर्वशी ने मंदिर परिसर के अन्य प्राचीन शिवलिंगों के भी दर्शन किए और पुजारियों से मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली. पूजा के बाद उन्होंने उत्तराखंड की प्रसिद्ध मिठाइयां, सिंगोड़ी और बाल मिठाई का स्वाद भी लिया.

बचपन से ही उर्वशी का उत्तराखंड से गहरा जुड़ाव रहा है. अल्मोड़ा में अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान वह कई बार जागेश्वर धाम आ चुकी हैं. स्थानीय पुजारियों के अनुसार, अभिनेत्री भगवान शिव की प्रबल भक्त हैं और हर बार यहां आकर रुद्राभिषेक अवश्य करती हैं.

भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है जागेश्वर धाम

गौरतलब है कि जागेश्वर धाम, अल्मोड़ा ज़िले के घने देवदार वन क्षेत्र में स्थित है और इसे भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है. यहां स्थित 124 प्राचीन मंदिरों का समूह न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि स्थापत्य कला की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. श्रद्धालुओं का मानना है कि जागेश्वर धाम की यात्रा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में शांति प्राप्त होती है.

हाल में इन फिल्मों में नजर आई उर्वशी

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल के महीनों में लगातार नए प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी हालिया फिल्मों से एक बार फिर साबित किया है कि वे ग्लैमर के साथ-साथ अब कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की ओर भी ध्यान दे रही हैं.

2024 में रिलीज हुई 'घुसपैठिया' में उर्वशी ने एक गम्भीर और क्राइम-ड्रामा किरदार निभाया, जिसने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का ध्यान खींचा. इसके अलावा, उसी साल उनकी एक और फिल्म "जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी" (JNU) रिलीज हुई, जो सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर आधारित थी.