योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट! यूपी के सभी 28 लाख सरकारी कर्मचारी व पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया

UP Dearness Allowance: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोत्तरी पर मुहर लगा दी है. यह निर्णय 1 जुलाई 2025 से लागू होगा.

x
Sagar Bhardwaj

UP Dearness Allowance: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली से पहले प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोत्तरी पर मुहर लगा दी है. यह निर्णय 1 जुलाई 2025 से लागू होगा.

28 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

योगी सरकार के इस फैसले का फायदा प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों व पेंशनरों को मिलेगा. 3 प्रतिशत ही बढ़ोत्तरी के साथ अब महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो गया है. यह निर्णय 1 जुलाई 2025 से लागू होगा और अक्टूबर से नकद भुगतान शुरू होगा. इससे सरकार पर 1960 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जिसमें एरियर, जीपीएफ और मासिक खर्च शामिल है.

अब कितनी हो जाएगी सैलरी

बता दें कि केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे पहले केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था. योगी सरकार के डीए में बढ़ोत्तरी के ऐलान के बाद अब जिस कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए महीना है उसकी सैलरी में 540 रुपए प्रति महीने का इजाफा हो जाएगा.