सात बच्चों की मां 22 साल के भांजे के प्यार में 'पागल', 3 लाख लेकर फरार, पति को सच्चाई पता चली तो उड़ गए होश
ये मामला यूपी के महराजगंज जिले में स्थित अचली गांव का है. फिलहाल, पीड़ित पति का नाम राजकुमार बताया जा रहा है. उसने पत्नी के खिलाफ महाराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई हैं. यहां पर रहने वाली 7 बच्चों की मां अपने ही 22 साल के भांजे के साथ फरार हो गई. ऐसे में पति ने पुलिस में शिकायत देकर एक्शन लेने की मांग की है. जहां पीड़ित पति का आरोप है कि पत्नी ने अपने सातों बच्चों को घर में कैद कर दिया. इसके बाद वह अपने प्रेमी भांजे के साथ मौके से फरार हो गई. हालांकि, अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, ये मामला यूपी के महराजगंज जिले में स्थित अचली गांव का है. फिलहाल, पीड़ित पति का नाम राजकुमार बताया जा रहा है. उसने पत्नी के खिलाफ महाराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अचली गांव का रहने वाला है. जहां पर वह दिल्ली में अपनी पत्नी लालती और सात बच्चों के साथ रहकर फार्म हाउस में माली का काम कर गुजारा बसर करता है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
पीड़ित पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी लालती को बीते 2 अगस्त को तीन लाख रुपये देकर गांव भेजा था, जिससे कि वो अपने घर की छत बनवा सके. हालांकि, करीब 1 हफ्ते बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी ना ही गांव पहंची है. और ना ही उसने मकान की छत डलवाई है. खूब जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि उसकी पत्नी लालती हैदरगढ़ इलाके के देवैचा मजरे लाही में अपने भांजे उदयराज के साथ रह रही है.
पत्नी ने अपने पति के साथ घर जाने से किया इंकार
पीड़ित पति ने बताया कि जब इस मामले को लेकर वह अपने रिश्तेदारों के साथ अपने भांजे और पत्नी के प्रेमी उदयराज के घर पहुंचा तो वहां पर रिश्तेदारों ने पंचायत की. बावजूद इसके पत्नी लालती ने अपने पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि उसने उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. ऐसे में अब वह उदयराज के साथ ही रहना चाहती है. जब पति राजकुमार ने लालती से अपने बच्चों को साथ रखने की बात कही तो उसने इस जिम्मेदारी से भी मूंह मोड़ लिया. रिश्तेदारों और पति के काफी समझाने के बावजूद पत्नी लालती ने अपने पति के साथ रहने से साफ मना कर दिया.
जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी- SHO
हैरान पति राजकुमार अपने सातों बच्चों को लेकर महाराजगंज कोतवाली पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, अब इस मामले थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत ले ली गई है. अब मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.