Pratapgarh: एक फंदे पर तीनों बच्चों को लटकाया, 1 पर खुद लटक गई, शराबी पति की ये वजह बनी पत्नी और बच्चों के लिए काल
UP Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला अपने 3 मासूम बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर लटक गई.
UP Pratapgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शनिवार को यहां एक महिला ने अपने शराबी पति के उत्पीड़न से तंग आकर अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह पूरी घटना कोतवाली देहात के भदोही गांव की बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि संदीफ उर्फ राजतेजा शराब पीने का आदि है. वह शराब पीकर अपनी पत्नी पर अत्याचार करता था. इसी से परेशान होकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. अपने 3 बच्चों के साथ मौत को गले लगाने वाली महिला क नाम दुर्गेश्वरी बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार पहले उसने अपने बच्चों को मौत की नींद सुलाई. इसके बाद उसने खुद ही फंदे को चूम लिया.
तीन बच्चों के साथ खुद को किया खत्म
शनिवार की सुबह दुर्गेश्वरी ने अपनी डेढ़ साल की जुड़वा बेटियों लक्ष्मी और उजाला, तथा बेटे रौनक को फांसी के फंदे से लटकाकर जान दे दी. जब सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसकी सास ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
दरवाजा तोड़ने पर सामने आया खौफनाक दृश्य
शोर सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सब सन्न रह गए. चारों के शव फंदे से लटके हुए थे. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसपी डॉ. अनिल कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और परिजनों से बात की.
पति रोजाना करता था मारपीट
परिवारवालों का कहना है कि संदीप रोजाना शराब पीकर पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करता था. इस अत्याचार से तंग आकर दुर्गेश्वरी ने अपने बच्चों के साथ यह कदम उठाया. दुर्गेश्वरी और उसके पति का रोज झगड़ा होता था. इसी से परेशान होकर अंत में उसने मौत को गले लगा लिया. दर्गेश्वरी के एक कदम ने परिवार को तबाह कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.