Watch Video: 'जो बिल न दे उसके घर में आग लगा दो', अफसर ने बिजली कर्मचारियों को सुनाया फरमान

Viral Video: यूपी में लोगों से बिजली का बिल निकलवाना आसान नहीं होता. सरकारी अफसर बिल मांगते-मांगते हार जाते हैं लेकिन लोग बिल भरते नहीं. इसी का ताजा उदाहरण एक वीडियो में सामने आाय है, जिसमें एक सरकारी बिजली अधिकारी अपने कर्मचारियों से ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जो बिल न जमा करे उसके घर में आग लगा दो.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय धड़ल्ले से इस कदर वायरल हो रहा कि पूछिए ही न. ये वीडियो यूपी के सहारनपुर में पॉवर कॉरपोरेशन के अफसर का है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अफसर ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जो बिजली का बिल न भरे उसके घर में आग लगा दो. इसके बाद कर्मचारी भी उल्टा जवाब देते हैं. कहते हैं आग कहां से लगा दें. 

इस बिजली अधिकारी का पद सुपरिटेंडेंट इंजीनियर -2 है और इनका नाम धीरज जायसवाल बताया जा रहा है. गूगल मीट पर कर्मचारियों के साथ हो रही मीटिंग में जब कर्मचारी ने उनसे कहा कि घरों के ताला बंद रहते हैं. कोई हरियाणा तो कई कहीं रहता है. इसके जवाब में अधीक्षण अभियंता ने जो जवाब दिया अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

वायरल हो रहा है Video 

वीडियो वायरल होने के बाद बिजली अधिकारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि कोई सरकारी अफसर इस तरह का तुगलकी फरमान कैसे सुना सकता है. बिजली अधिकारी ये तुगलकी फरमान ऑन लाइन मीटिंग में अपने कर्मचारियों को सुनाता हुआ दिख रहा है. नीचे दिए गए वीडियो में देखें किस तरह से बिजली विभाग की ऑनलाइन मिटिंग हो रही है. और अधिकारी अपने कर्मचारियों को क्या फरमान सुना रहे हैं. 

सिर्फ यूपी ही नहीं कई राज्यों के कई जिलों में बिजली के बिल न जमा करने के लोकर इस तरह की घटनाएं सामने आती है. बहुत से लोग सालों-साल तक बिजली का बिल नहीं जमा करते हैं. बिजली का बिल न जमा होने से अधिकारियों पर सरकारी दबाव भी बनता. ऐसे में बिजली बिल जमा कराने के लिए अधिकारी उल्टे सीधे फरमान सुना देते हैं.