Matrimonial Fraud in Noida: नोएडा के थाना सेक्टर-58 में एक महिला ने शादी का झांसा देकर ठगी का गंभीर मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अभियुक्त नेहुल सुराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसने मैट्रिमोनियल साइट और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क स्थापित कर पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया. अभियुक्त ने शादी का वादा कर लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते हुए शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर 64 लाख रुपये से अधिक की राशि ठगकर फरार हो गया.
पीड़िता ने बताया कि नेहुल सुराना ने अगस्त 2024 में जीवनसाथी.कॉम के माध्यम से उनसे संपर्क किया. उसने खुद को अविवाहित या तलाकशुदा बताकर विश्वास जीता और शादी का झांसा दिया. इस दौरान उसने पीड़िता को आर्थिक समस्याओं और भविष्य के सुनहरे सपनों का लालच देकर उनके बैंक खाते से धनराशि ट्रांसफर कराई. अभियुक्त ने पीड़िता के मोबाइल का उपयोग कर उनके खातों से कुल 64,70,756 रुपये अपने खातों में ट्रांसफर किए. उसने पीड़िता के फोन पर मैसेज और कॉल ब्लॉक कर दिए, ताकि ठगी का पता न चले. 16 मार्च 2025 को वह अचानक गायब हो गया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
नोएडा पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर 26 जून 2025 को अभियुक्त नेहुल सुराना को सेक्टर-56, नोएडा से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए गए.
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में नेहुल ने बताया कि वह मैट्रिमोनियल साइट्स और सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को निशाना बनाता था. वह खुद को सरकारी एजेंसी का पूर्व कर्मचारी बताकर विश्वास जीतता और शादी का वादा कर धनराशि हड़प लेता. उसने पीड़िता के खाते से 50,30,936 रुपये ICICI बैंक, 6,39,820 रुपये कोटक बैंक, और 8,00,000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP से ट्रांसफर किए. इसके अलावा, उसने 13,32,907 रुपये ICICI प्रूडेंशियल इंश्योरेंस, 5,40,000 रुपये सैलरी सेविंग, और 4,30,000 रुपये हाउस टोकन मनी के रूप में हड़पे. अभियुक्त ने ठगी की राशि को क्रिप्टोकरेंसी, USDT, और शेयर मार्केट में निवेश किया. लगभग 32,70,000 रुपये डिजिटल करेंसी में निवेश किए गए, जबकि 28,25,836 रुपये यूपीआई के जरिए गोवा, कर्नाटक और अन्य स्थानों पर मौज-मस्ती में खर्च किए गए.