नमो भारत ट्रेन में खुलेआम संबंध बनाने वाले लड़का-लड़की पर FIR, वायरल वीडियो के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन
नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद एनसीआरटीसी ने कड़ा रुख अपनाया है. मुरादनगर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
नई दिल्ली: नमो भारत ट्रेन को आधुनिक, सुरक्षित और अनुशासित परिवहन सेवा के रूप में देखा जाता है. लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने इस छवि को झकझोर दिया. ट्रेन के भीतर एक युवक और युवती के आपत्तिजनक व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सार्वजनिक नाराजगी तेज हो गई. इस मामले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम यानी एनसीआरटीसी ने न सिर्फ आंतरिक कार्रवाई की, बल्कि पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराकर सख्त संदेश भी दिया है.
दरअसल, करीब एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैला, जिसमें नमो भारत ट्रेन के भीतर एक लड़का और लड़की अमर्यादित हरकत करते दिखाई दिए. वीडियो सामने आते ही लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और सार्वजनिक परिवहन में इस तरह के व्यवहार पर सख्त कदम उठाने की मांग की. यात्रियों ने सवाल उठाया कि सुरक्षित और पारिवारिक यात्रा के लिए शुरू की गई सेवा में ऐसी घटनाएं कैसे हो रही हैं.
एनसीआरटीसी की त्वरित कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद एनसीआरटीसी ने जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि यह वीडियो एक ऑपरेटर द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया गया था. निगम ने अनुशासनहीनता और गोपनीयता के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए संबंधित कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया. एनसीआरटीसी ने साफ किया कि यात्रियों की निजता और गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
पुलिस में दर्ज हुआ मामला
एनसीआरटीसी के अधिकारी दुष्यंत कुमार की शिकायत पर मुरादनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने युवक, युवती और वीडियो वायरल करने वाले ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. एसीपी मसूरी सर्किल लिपि नगायच के अनुसार, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी.
अमर्यादित व्यवहार पर जीरो टॉलरेंस
पुलिस और एनसीआरटीसी दोनों ने स्पष्ट किया है कि नमो भारत ट्रेन में अनुशासनहीन और आपत्तिजनक व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा लाखों यात्रियों के भरोसे पर चल रही है. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादा बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे.
तेजी से बढ़ता यात्री भरोसा
नमो भारत ट्रेन ने हाल ही में दो वर्षों में दो करोड़ यात्रियों का आंकड़ा पार किया है. अक्टूबर 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के बीच शुरू हुई इस सेवा का विस्तार अब दिल्ली और मेरठ की ओर हो चुका है. एनसीआरटीसी के अनुसार, नवंबर 2023 में जहां मासिक यात्री संख्या 72 हजार थी, वहीं जुलाई 2025 तक यह बढ़कर लगभग 15 लाख हो गई. आनंद विहार जैसे प्रमुख स्टेशनों के जुड़ने से रोजाना करीब 60 हजार यात्री सफर कर रहे हैं.
और पढ़ें
- फास्ट फूड की लत बनी मौत की वजह, 16 साल की छात्रा के आंतो में हुआ छेद, दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान गई जान
- उन्नाव रेप केस: पूर्व MLA कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत, दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने के साथ ही रखी ये कठिन शर्त
- अखलाख लिंचिंग केस: कोर्ट ने यूपी सरकार को दिया झटका, केस वापस लेने की याचिका ठुकराई