रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोका तो पुलिसकर्मी की पिटाई, वीडियो में देखें कैसे कार में बच्ची को लॉक कर हुए फरार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने बीच सड़क पर एक ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहां खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. सभी आरोपी फरार हैं.
मुजफ्फरनगर: कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली एक चौंकाने वाली घटना में मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक ट्रैफिक पुलिस वाले की बेरहमी से पिटाई कर दी. ट्रैफिक पुलिस वाले का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने रांग साइड से आ रही एक कार को रोक दिया था. ट्रैफिक नियमों का पालन कराने पर नाराज हुए कार सवारों ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, गाली-गलौज और मारपीट की. इतना ही नहीं, दबंगों ने उसकी वर्दी तक फाड़ दी.
घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात था, तभी उसने रांग साइड से आती एक कार को रोककर चालक को टोका. इस बात से गुस्साए कार सवार युवक ने पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया. सड़क पर ही हंगामा मच गया. राहगीरों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कार का शीशा तोड़कर बच्ची को निकाला बाहर
मामले की सूचना मिलते ही नगर कोतवाल बबलू कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी कार चालक कार लॉक कर फरार हो चुका था. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो अंदर चार साल की एक बच्ची बेहोशी की हालत में सोती मिली. तत्काल पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला. समय रहते बच्ची को बचा लिया गया, वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के दौरान बच्ची की मां कार से बाहर निकलकर कुछ दूरी पर चली गई थी. वहीं चालक और उसके साथी पुलिसकर्मी से मारपीट के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस कार से यह घटना हुई, उसका मालिक मनीष, दिल्ली निवासी है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. यह घटना इस बात का सबूत है कि कानून के रखवालों पर भी हमले करने से अपराधी अब नहीं हिचकिचा रहे हैं.
सड़क पर ड्यूटी कर रहे एक पुलिसकर्मी पर इस तरह हमला न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि यह समाज में बढ़ते दबंगई के रुझान को भी दर्शाता है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिसकर्मी पर हमला करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. यह कानून का सीधा उल्लंघन है, और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें
- पत्नी को सरप्राइज देने के लिए पानवाले ने 1 साल तक जुटाए सिक्के, ज्वेलर ने त्याग देखकर बिना गिने दे दी सोने की चेन
- ताजमहल में नमाज पढ़ते युवक का वीडियो हुआ वायरल, योगी यूथ ब्रिगेड ने आंदोलन की चेतावनी
- ‘चिकन काली मिर्च’ में कॉकरोच मिलने के बाद करीम रेस्टोरेंट हुआ बंद, जांच में सामने आया हैरान कर देने वाला सच