पति को नीले ड्रम में डालने की मिल रही है धमकी, पत्नी पर प्रेमी के साथ हत्या की प्लानिंग का लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पति ने पत्नी और एक युवक के बीच अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाया है और हत्या की आशंका जताई है
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पति ने पत्नी और एक युवक के बीच अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाया है और हत्या की आशंका जताई है. पति ने मामले को लेकर बताया कि दो दिन पत्नी का वीडियो कॉल आया था. तब उसे शक हुआ कि घर के अंदर कोई है. ऐसे में पति ने यूपी-112 पर शिकायत दर्ज कराई की घर में कोई घुस आया है. तभी घर के अंदर पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया.
इसे लेकर पत्नी ने पुलिस को बताया उसकी तबीयत खराब हो गई थी इसलिए उसने युवक को बुलाया. पत्नी ने अवैध सम्बन्ध से इनकार कर दिया था. फिर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. मऊरानीपुर निवासी एक युवक ने वीडियो वायरल कर बताया कि वह महोबा में संविदा कर्मी है. उसकी शादी लगभग 7 साल पहले हुई थी. उसकी पत्नी स्कूल में लिपिक है और उनका 6 साल का बेटा है. 6 महीने पहले उसने पत्नी को मोबाइल फोन पर चैट करते हुए पकड़ लिया था. पति ने बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी. इसलिए वह अलग रहने लगी.
पत्नी को किया वीडियो कॉल
पति ने बच्चे को देखने के लिए पत्नी को वीडियो कॉल किया था. तभी उसे शक हुआ कि घर में कोई है. पुलिस में मामला पहुंचने के बाद पत्नी और उसका प्रेमी उस जान से मारकर नीले ड्रम में डालकर फेंक देने की धमकी देने लगे. वीडियो में पति अपनी जान का खतरा बताते हुए न्याय की मांग की है.
सीओ ने दी जानकारी
मऊरानीपुर सीओ रामवीर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घर में मौजूद युवक को पुलिस थाने में लाई थी. पीछे से महिला आई. महिला ने लिखकर दिया कि उसके पेट में दर्द है इसलिए युवक को बुलाया है. वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है.