उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे इन दिनों तमाम राज्यों में चर्चाओं में है. अब इस नारे को गुजरात के भावनगर में एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया है. इसके अलावा इस कार्ड पर सीएम योगी और पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है.
यह पूरा मामला गुजरात के भावनगर जिले की महवा तहसील के बांगर गांव का है. जहां पर एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है. वहीं मेहमानों के लिए जो कार्ड छपवाया गया है उस पर सीएम योगी का चर्चित नारा 'बंटोगे तो कटोगे' छपवाया गया है.इसमें हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात कही गई है. प्रदेशभर में इस कार्ड की चर्चा की जा रही है.
दरअसल हाल ही में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया था.इसके बाद से इस नारे की चर्चा लगातार हो रही है. चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में भी योगी के इस नारे पर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने हैं.यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी इस नारे का असर देखने को मिल सकता है.
“बंटोगे तो कटोगे” .. योगी आदित्यनाथ का ये नारा अब शादी के कार्ड पर छपने लगा है. कार्ड पर पीएम मोदी के संग उनकी फ़ोटो लगी है. रामलला की फोटो भी कवर पर है. गुजरात में भावनगर के एक व्यक्ति ने ये शादी कार्ड बनवाया है pic.twitter.com/OUAYoIUnN3
— पंकज झा (@pankajjha_) November 10, 2024
वहीं बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि उसने लोगों को जागरूक करने और पीएम मोदी के संदेश को फैलाने के मकसद से ये नारा छपवाया है.कार्ड में पीएम मोदी, सीएम योगी और राम मंदिर का डिजाइन भी बनवाया गया है.साथ ही कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की बात पर भी जोर दिया गया है.