सुहागरात पर दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म, हैरान रह गए लोग; दूल्हे ने पूरे गांव में बांटी मिठाई
रात करीब 12 बजे अचानक दुल्हन के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. दर्द बढ़ता देख ससुराल वालों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत पास की एक महिला चिकित्सक को बुलाया गया.
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो परिवार में खुशी का माहौल था. सभी लोग नई बहू के स्वागत में जुटे थे और शादी की रस्में पूरी होने के बाद सुहागरात की तैयारी चल रही थी.
रात करीब 12 बजे अचानक दुल्हन के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया. दर्द बढ़ता देख ससुराल वालों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत पास की एक महिला चिकित्सक को बुलाया गया. डॉक्टर ने दुल्हन की जांच की और प्राथमिक इलाज शुरू किया. उस समय किसी को अंदाजा नहीं था कि सुबह क्या होने वाला है.
सुबह गूंजी किलकारियां
रविवार तड़के घर में अचानक किलकारियां गूंज उठीं. पूछताछ करने पर पता चला कि दुल्हन ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. शादी की पहली ही रात बच्चे के जन्म की खबर सुनकर पूरा परिवार हैरान रह गया. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घर के बाहर महिलाओं की भीड़ जमा हो गई.
दूल्हे ने बांटी मिठाइयां
बच्ची के जन्म की जानकारी मिलते ही दूल्हा बेहद खुश नजर आया. पिता बनने की खुशी में उसने पूरे गांव में मिठाइयां बांटी. दूल्हे का कहना है कि बेटी उसके लिए भगवान का आशीर्वाद है. गांव में लोग इस अनोखे मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
दोनों के बीच पहले से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
यह पूरा मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के कुम्हरिया और बहादुरगंज गांव से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक और युवती का रिश्ता करीब छह महीने पहले तय हुआ था. शादी से पहले युवती दो बार मुरसैना चौकी पहुंची थी और शादी की जिद की थी. बाद में दोनों पक्षों की सहमति से शादी कराई गई.
गांव में चर्चा है कि युवक और युवती के बीच पहले से प्रेम संबंध थे. हालांकि परिवार और प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.