Ayodhya Blast: जोरदार धमाके से दहला अयोध्या, 5 लोगों की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
दरअसल, पूरा मामला पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भदसा गांव का है, जहां एक मकान में जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
Ayodhya Blast: अयोध्या में ब्लास्ट हुआ है, जिससे वहां के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. घटना पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भदसा गांव का है, जहां एक मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ और पलभर में मकान धाराशायी हो गया. धमाके में मकान का मलबा दूर तक बिखर गया. वही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है.
दरअसल, पूरा मामला पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के भदसा गांव का है, जहां एक मकान में जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और आनन-फानन में राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रथम दृष्टया मकान में पटाखों में ब्लास्ट होने की बात सामने आई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान, अधिकारियों को दिए उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश
इस दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, मुख्यमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार पटाखे के चलते विस्फोट होने की आशंका है. हालांकि घटनास्थल पर ईंधन गैस की भी बदबू आ रही है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. कुछ और लोगों के मकान के मलबे में दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू का काम जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या भी पहुंच गए हैं.
और पढ़ें
- Video: 36वें क्षेत्रीय खेलकूद के समापन समारोह शामिल हुए CM योगी, कहा- 'स्वस्थ शरीर ही धर्म...'
- '50 टुकड़ों में मिलोगी....', यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लिव-इन रिलेशनशिप पर दिया विवादित बयान
- Lucknow Mayawati Rally: आकाश आनंद होंगे BSP के नए मुखिया? मायावती ने कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर दिया बड़ा हिंट