'बताइए क्या डील...,' ग्रीनपार्क स्टेडियम में महिला अफसर और नेताजी आमने-सामने, वायरल हुआ वीडियो!
एक सार्वजनिक आयोजन के दौरान बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक और महिला पुलिस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा के बीच टकराव का मामला सामने आया है. जब पुलिस अधिकारी ने एमएलसी के सुरक्षाकर्मियों को हथियार के साथ स्टेडियम में प्रवेश करने से रोका. एडीसीपी द्वारा ‘डील’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने से एमएलसी नाराज हो गए और सार्वजनिक रूप से जवाब मांगने लगे. मामला तूल पकड़ने पर अन्य अधिकारियों और नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा.

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को हुए एक क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा के बीच तीखी बहस हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जब एमएलसी अरुण पाठक के सुरक्षाकर्मियों से स्टेडियम में प्रवेश से पहले नाम और बैज नंबर पूछे गए और हथियार ले जाने पर आपत्ति जताई गई, तो यह विवाद शुरू हुआ. सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर एसीपी और सुरक्षाकर्मियों के बीच पहले बहस हुई, जिसे बाद में एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने संभालने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों पक्षों में जुबानी जंग बढ़ गई. यह विवाद उस समय हुआ जब ग्रीनपार्क स्टेडियम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत एक भव्य क्रिकेट मैच आयोजित किया गया था. इस मैच में सेना और सांसद इलेवन की टीमें आमने-सामने थीं.
Also Read
- ड्रैगन की नई साजिश? पाकिस्तान के साथ मिलकर सार्क को रिप्लेस करने की कोशिश में जुटा चीन
- 'भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में 'वैध संघर्ष'', पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने किया J&K में आतंकी समूहों का समर्थन
- हिस्ट्री शीटर, कैंपस नेता, चोर, पिता से दूरी: कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी का है आपराधिक इतिहास