IND Vs SA

मचान में प्रेमी के साथ विधवा को पकड़ा, जेठ और ससुर ने दोनों को बांधकर लगाई आग, जानें कहां हुई 'हैवानियत'

मौखमपुरा क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम संबंध के शक के चलते दो लोगों को आग के हवाले कर दिया गया.

Anuj

जयपुर: मौखमपुरा क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम संबंध के शक के चलते दो लोगों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. यह दर्दनाक घटना शनिवार देर रात की है, जब सोनी गुर्जर नाम की एक विधवा महिला अपने प्रेमी कैलाश गुर्जर से मिलने खेत की टापरी (मचान) पर पहुंची थी.

आग ने भयावह रूप लिया

जब सोनी के परिवार वालों को उसके खेत पर जाने की खबर मिली तो सोनी के चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर और उसके जेठ गणेश गुर्जर तुरंत उसके पीछे-पीछे पहुंच गए. जैसे ही उन्होंने दोनों को मचान पर साथ बैठे देखा, तो गुस्से में उन्होंने कथित रूप से सोनी और उसके प्रेमी को बांध दिया. इसके बाद उन्होंने मचान पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी. आग की उठती लपटों और दोनों की चीखों से पूरा खेत गूंज उठा और कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया.

ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया

ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दोनों को आग से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, कैलाश लगभग 70 प्रतिशत और सोनी करीब 45 प्रतिशत तक जल चुकी है. दोनों की हालत बेहद गंभीर है और उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल की बर्न यूनिट में रखा गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी कर रही है.

पीड़ितों ने गणेश और बिरदीचंद को आरोपी ठहराया

घटना की जानकारी मिलने पर जयपुर की ग्रामीण एसपी राशि डोगरा टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने जली हुई मचान, खेत की फेंसिंग, मौके पर पड़े सामान और आसपास के पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच की. पीड़ितों ने अपने बयान में गणेश और बिरदीचंद को आरोपी ठहराया है. इसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर हत्या के प्रयास सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.

काफी समय से चल रहा था प्रेम संबंध

पीड़ित महिला सोनी गुर्जर की जिंदगी मुश्किलों से भरी रही है. उसके पति की मौत छह साल पहले एक सड़क हादसे में हो गई थी. वह दो बच्चों की मां है. सोनी के 9 साल का बेटा और 7 साल की बेटी है. हैरानी की बात यह है कि उसका बेटा बाल विवाह की रस्म से भी गुजर चुका है. दूसरी ओर, कैलाश गुर्जर भी शादीशुदा है और दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था.

नाराजगी गहरी रंजिश में बदली

पुलिस जांच में पता चला कि लगभग एक साल पहले सोनी के जेठ के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया था. इस शादी के बाद से दोनों परिवारों के बीच बातचीत बंद हो गई थी और धीरे-धीरे यह नाराजगी गहरी रंजिश में बदल गई. फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है. गांव में तनाव का माहौल है, जबकि अस्पताल में घायल प्रेमी जोड़ा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.