जयपुर दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रैंकर-ट्रेलर की टक्कर; केमिकल से लगी आग
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक भीषण हादसा हो गया. इस दौरान एक केमिकल टैंकर और एक ट्रेलर आपस में टकरा गए और भयंकर आ लग गई.
पावटा: कोटपुतली-बहरोड़ जिले के पावटा में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक भयंकर हादसा हुआ है. एनएच-48 पर एक केमिकल टैंकर और एक ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई. इस हादसे के बाद टैंकर से केमिकल सड़क पर करीब एक किलोमीटर तक फैल गया. इससे आग और भी ज्यादा भीषण हो गई. दोनों गाड़ियों के ड्राइव बचने में कामयाब रहे.
हादसा होता ही हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया. फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की लगातार कोशिश के बाद आग पर काबू पाया. जानें इस हादसे को लेकर स्टेशन ऑफिस का क्या है कहना.
कैसे हुआ इतना भीषण हादसा:
प्रगपुरा स्टेशन ऑफिसर भजनाराम चौधरी ने बताया कि यह हादसा रविवार की रात करीब 8.30 बजे हुआ. जयपुर से दिल्ली जा रहा केमिकल से भरा एक टैंकर पावटा बस स्टैंड के पास बेकाबू हो गया. इसी समय जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रेलर से टकरा गया.
इस टक्कर के बाद हाईवे पर केमिकल फैल गया. लीक हुए केमिकल में आग लग गई, जो तेजी से फैल गई. आग ने काफी खतरनाक रूप ले लिया. बता दें कि आग की लपटें पावटा सब-डिविजनल अस्पताल के पास से लेकर खार नाली पुल तक फैल गईं.
अलर्ट पर प्रशासन:
स्टेशन ऑफिसर ने बताया कि एनएच 48 पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी भी हालात का जायजा लेने पहुंची और राहत कार्यों की देखरेख की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पर गया. हालांकि, इस हादसे के चलते नेशनल हाईवे को बंद किया गया था, जिस वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.