पंजाब में स्कूली बच्चों को ले जा रही इनोवा कार ट्रक से जा टकराई, दर्दनाक हादसे में ड्राइवर सहित 6 बच्चों की मौत

पंजाब के पटियाला से एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटनाका मामला सामने आया है. यहां पटियाला-समाना रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक इनोवा गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस भाषण हादसे में  ड्राइवर सहित 7 लोगों की जान चली गई.

x
Garima Singh

Punjab accident: पंजाब के पटियाला से एक दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटनाका मामला सामने आया है. यहां पटियाला-समाना रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक इनोवा गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. इस भाषण हादसे में  ड्राइवर सहित 7 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में एक छात्र गंभीर रूप से घायल है. 

यह भीषण दुर्घटना बुधवार को तब हुई, जब स्कूल की छुट्टी के बाद इनोवा गाड़ी बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी. जानकारी के मुताबिक इनोवा गाड़ी व टिप्पर के बीच एक्सीडेंट हुआ है. यह हादसा समाना सदर पुलिस थाना क्षेत्र के नस्सूपुर बस अड्डे के पास हुआ. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में ड्राइवर और छह बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी है. 

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे. घायल छात्र को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. समाना पुलिस ने बताया, "इनोवा गाड़ी व टिप्पर के बीच एक्सीडेंट हुआ है.' शुरूआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है.