Bigg Boss 19

Punjab Grenade Attack: पंजाब में आतंकी गिरोह ने नेता को बनाया निशाना, ग्रेनेड अटैक पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट

Punjab Grenade Attack: NIA ने जालंधर में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले मामले में चार्जशीट दाखिल की है. जांच में BKI की साजिश सामने आई है. दो आरोपी गिरफ्तार और दो फरार हैं. कुलबीर सिंह सिद्धू की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम है.

Pinterest
Km Jaya

Punjab Grenade Attack: राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले मामले में चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. यह हमला 7 अप्रैल 2025 की रात जालंधर में हुआ था, जिसने इलाके में दहशत फैला दी थी. जांच में पता चला है कि इस हमले के पीछे प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की साजिश थी.

चार्जशीट के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में सैदुल अमीन जो अमरोहा, उत्तर प्रदेश से है और अभिजोत जांगरा  कुरुक्षेत्र, हरियाणा से शामिल हैं. वहीं फरार आरोपियों में कुलबीर सिंह सिद्धू (यमुनानगर, हरियाणा) और मनीष उर्फ काका राणा (करनाल, हरियाणा) के नाम हैं. इन चारों पर UAPA, भारतीय न्याय संहिता (BNS) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

NIA की जांच में हुआ खुलासा

NIA की जांच में सामने आया कि फरार आरोपी कुलबीर सिंह सिद्धू, जो BKI से जुड़ा है, उसने अपने साथी मनीष उर्फ काका राणा के साथ मिलकर आतंकी गिरोह बनाया था. इस गिरोह का मकसद पंजाब के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाना, जनता में डर फैलाना और फंड जुटाने के लिए उगाही करना था. साजिश के तहत मनीष ने सैदुल अमीन को भर्ती किया, जिसने हमला किया. उसे ग्रेनेड कुलबीर ने उपलब्ध कराया था. वहीं अभिजोत जांगरा ने हमले के लिए वित्तीय सहयोग दिया.

कुलबीर ने पोस्टर जारी कर ली जिम्म्दारी

हमले के बाद कुलबीर ने पोस्टर जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली थी. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. NIA ने यह भी बताया कि कुलबीर सिंह को इससे पहले VHP नेता विकास प्रभाकर की हत्या जो अप्रैल 2024 में हुई थी उस मामले में भी चार्जशीट किया जा चुका है. एजेंसी ने कहा है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और भारत में सक्रिय BKI नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.