PM Modi Punjab Visit: पीएम मोदी पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का इस दिन करेंगे दौरा, गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर का दौरा करेंगे और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे. वे राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे और नदियों के कमजोर तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत पर जोर देंगे. पंजाब में अब तक 43 लोगों की मौत और लाखों हेक्टेयर फसलों का नुकसान हो चुका है.

Social Media
Km Jaya

PM Modi Punjab Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के गुरदासपुर का 9 सितंबर को दौरा करेंगे. यह दौरा उन बाढ़ प्रभावित परिवारों और किसानों से मुलाकात के लिए होगा, जो हाल ही में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. प्रधानमंत्री इस दौरान राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे और पीड़ितों का हालचाल जानेंगे.

बीजेपी पंजाब ने अपने आधिकारिक हैंडल पर घोषणा की कि प्रधानमंत्री सीधे प्रभावित परिवारों और किसानों से मिलेंगे और उन्हें भरोसा दिलाएंगे कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक मोदी अपनी यात्रा में तुरंत और दीर्घकालिक राहत उपायों पर जोर देंगे. इनमें खेतों से गाद निकालना, बीमारियों की रोकथाम, और बाढ़ के बाद मृत जानवरों का सुरक्षित निपटान जैसे कदम शामिल होंगे.

नदियों तटबंधों पर होगा विशेष ध्यान

प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर नदियों के कमजोर हो चुके तटबंधों को मजबूत करने पर होगा. बताया जा रहा है कि अवैध खनन और वर्षों की लापरवाही के कारण ये तटबंध कमजोर हो चुके हैं. सरकार की योजना इन नदियों पर बाढ़ नियंत्रण के लिए नए उपाय लागू करने की है. इसमें वाजपेयी-बादल दौर की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए नई कार्ययोजना जोड़ी जाएगी.

पानी में डूबे खेत

पंजाब में इस साल की बारिश ने कहर बरपाया है. राज्य सरकार के अनुसार, अब तक 23 जिलों के 1,900 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. करीब 43 लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 1.71 लाख हेक्टेयर में फैली फसलें बर्बाद हो गई हैं. बड़ी संख्या में खेत अब भी पानी में डूबे हुए हैं. कई राष्ट्रीय राजमार्ग भी पानी और भूस्खलन के कारण अवरुद्ध पड़े हैं.

प्रधानमंत्री के दौरे का उद्देश्य

प्रधानमंत्री का यह दौरा केंद्र और राज्य सरकार के बीच राहत कार्यों में बेहतर तालमेल स्थापित करने पर केंद्रित होगा. अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाओं पर चर्चा होगी, ताकि प्रभावित किसान अपनी आजीविका दोबारा शुरू कर सकें और भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं से बेहतर तरीके से निपटने की क्षमता विकसित कर सकें.

इन राज्यों का भी  करेंगे दौरा

यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब हिमाचल प्रदेश और कश्मीर घाटी भी बाढ़ और भूस्खलन से गंभीर रूप से प्रभावित हैं. हिमाचल में अब तक 355 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,787 करोड़ रुपये का नुकसान आंका गया है. कश्मीर घाटी में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य कई सड़कें बंद हैं. प्रधानमंत्री इन राज्यों का भी दौरा करेंगे.