होशियारपुर LPG टैंकर ब्लास्ट हादसे को लेकर CM भगवंत मान ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजा देने का किया ऐलान

Punjab News: पंजाब के होशियारपुर जिले में शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि एक भयानक हादसा हो गया. मंडियालां गांव के पास होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर एक एलपीजी से भरे टैंकर में जोरदार विस्फोट हो गया. इस धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

Pinterest
Princy Sharma

Hoshiarpur Blast: पंजाब के होशियारपुर जिले में शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि एक भयानक हादसा हो गया. मंडियालां गांव के पास होशियारपुर-जालंधर हाईवे पर एक एलपीजी से भरे टैंकर में जोरदार विस्फोट हो गया. इस धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. 

इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घायलों को तुरंत होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.

CM भगवंत मान ने जताया दुख

इस दुखद घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरी संवेदना जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि मंडियालां गांव में एलपीजी टैंकर के फटने से एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और घायलों का मुफ्त इलाज करवाने का ऐलान भी किया है.

मामले की जांच जारी

इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. प्रशासन मामले की जांच कर रहा है कि टैंकर में धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे क्या कारण था. फिलहाल, घायलों के इलाज और पीड़ित परिवारों की मदद पर जोर दिया जा रहा है.