Missile Debris Video: अमृतसर के गांवों में मिला मिसाइल का मलबा, स्वर्णनगरी में रात भर गूंजती रही धमाकों की आवाज

Missile Debris Found In Amritsar: अमृतसर के बाहरी इलाके जेठूवाल और पंधेर गांवों के खेतों में मिसाइल जैसे दिखने वाले हिस्से मिले.

X
Princy Sharma

Missile Debris Found In Amritsar: भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पंजाब के शहर अमृतसर में गुरुवार सुबह उस समय भय का माहौल छा गया जब रात करीब 1 बजे जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं और आसमान में रोशनी की चमक दिखाई दी. इसके तुरंत बाद शहर में बिजली गुल हो गई, जिससे दहशत और बढ़ गई. वहीं, सुबह शहर के बाहरी इलाके जेठूवाल और पंधेर गांवों के खेतों में मिसाइल जैसे दिखने वाले हिस्से मिले.

स्थानीय निवासी प्रकाश सिंह ने बताया कि जोरदार विस्फोट के बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. जेठूवाल के एक खेत में मिसाइल जैसे दिखने वाले कुछ धातु के हिस्से मिले. इसके टुकड़े आस-पास के घरों में भी बिखरे पड़े थे. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जो मौके पर पहुंची और जांच के लिए मलबे को अपने साथ ले गई. सेना के जवानों ने अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में उस क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है जहां मिसाइल का मलबा मिला है. 

'ऑपरेशन सिंदूर' 

बुधवार से शहर हाई अलर्ट पर है, जब भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था - पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकवादी शिविरों पर समन्वित हमला. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे.