कौन है असली दुनिया का 'रहमान डकैत'? जिसकी तलाश में थी 6 राज्यों की पुलिस
भोपाल का खुंखार अपराधी 'रहमान डकैत' को सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस अपराधी की तलाशी कई राज्यों में की जा रही थी. इसी बीच सूरत पुलिस को मिली खुफिया जानकारी ने इस गिरफ्तार को मुमकिन बनाया.
भोपाल: बॉलीवुड फिल्म धुरंधर का एक किरदार 'रहमान डकैत' चर्चे में है. इस बीच उसी नाम के एक असली अपराधी को सूरत क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है. पुलिस ने अपराधी का नाम राजू ईरानी उर्फ आबिद अली उर्फ रहमान डकैत बताया है. जिसे भोपाल का कुख्यात ईरानी डेरा का सरगना बताया जाता है.
पुलिस ने बताया कि इस अपराधी की तलाश कई राज्यों में की जा रही थी, इसी बीच सूरत क्राइम ब्रांच को सफलता मिली है. पुलिस का कहना है कि वह फिर से शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. हालांकि उससे पहले पुलिस को खुफिया जानकारी मिली और तुरंत एक्शन लिया गया.
कौन है कुख्यात अपराधी रहमान डकैत?
सूरत के क्राइम ब्रांच ने पुलिस ने बताया कि भोपाल के कुख्यात अपराधी 'रहमान डकैत' के सूरत में घुसने की सूचना मिली. रहमान किसी को निशाना बनाने की तैयारी कर रहा था. तभी हमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के अंदर क्रिमिनल को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि यह कोई साधारण अपराधी नहीं था बल्कि पूरे क्राइम नेटवर्क को चलाने वाला मास्टरमाइंड था. रहमान डकैत के नाम से पहचाने जाने वाला अपराधी का असली नाम अब्बास अली है जो ईरानी डेरा इलाके में अपना साम्राज्य चलता है.
कई गैगों का सरगना था रहमान
रहमान डकैत एक नहीं बल्कि 6 गैंग के लिए काम करता था. जिसके ब्रांच 14 से राज्यों में फैला हुआ है. किस वारदात को कब और कहां अंजाम देने है यह खुद रहमान ही तय करता था. हर गैंग को काम की जिम्मेदारी खुद रहमान डकैत की देता था. इतना ही नहीं रहमान डकैत सीबीआई अधिकारी बनकर पैसों को ठगी और पुलिस बनकर नकली चेकिंग तक करता था . इस गैंग के ऊपर 10 से भी ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं. जिसमें लूट, डकैत और हथियार से जुड़े कई मामले शामिल हैं. अपराध से कमाया हुआ पैसा रहमान अपने शौक के लिए उड़ाता था. इस गैंग में कई लोग शामिल थे, जो अपराध को अंजाम देकर अपने शौक पूरे करते थे. अब रहमान से पूछाताछ की जा रही है और पुलिस आगे की कार्रवाई में लगे हैं.
और पढ़ें
- ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के लिए US के सामने क्या है ऑप्शन और चैलेंज? जानें ट्रंप के लिए यह कितना है मुश्किल
- SIR का चमत्कार! 22 साल पहले बिछड़े बेटे को मां से मिलवाया, जानें क्या है पूरा मामला
- WPL 2026: जेमिमा की कप्तानी में गुजराज के खिलाफ वापसी करना चाहेगी दिल्ली, लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर प्लेइंग 11 तक; देखें पूरी डिटेल्स