CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी भीषण आग, मौके पर मची अफरा-तफरी, Video आया सामने
मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग लग गई.
CM Mohan Yadav: मंडसौर में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हॉट एयर बैलून अचानक आग की लपटों में घिर गया. गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट में आयोजित इस शेड्यूल्ड एक्टिविटी के दौरान हुआ यह डरावना हादसा देखते ही देखते वायरल हो गया. लेकिन सौभाग्य से, मुख्यमंत्री को समय रहते सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित निकाल लिया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे हॉट एयर बैलून से आग की तेज लपटें उठ रही थीं और सीएम मोहन यादव उस दौरान बैलून में ही मौजूद थे. इस खौफनाक पल में भी मुख्यमंत्री शांत नजर आए और तुरंत ही उनके साथ मौजूद सुरक्षा टीम ने उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचाया. आसपास के लोग और कर्मचारी भी मौके पर आकर आग बुझाने में मदद करने लगे और बड़ी तबाही टल गई.
क्रूज यात्रा का लिया आनंद
इस हादसे से एक दिन पहले ही सीएम मोहन यादव ने गांधी सागर के चंबल नदी पर एक सुंदर क्रूज यात्रा का आनंद लिया था. उन्होंने वहां की प्राकृतिक सुंदरता की खूब तारीफ की और कहा कि चंबल क्षेत्र भविष्य में मध्य प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल बनेगा. मुख्यमंत्री ने गाना भी गुनगुनाया , जिससे माहौल काफी खुशमिजाज और आनंदमय रहा.
उन्होंने कहा, 'चंबल की शांति और हरी-भरी वादियां मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान देंगी. यह जगह न सिर्फ पर्यटकों को बल्कि प्रकृति प्रेमियों को भी सुकून देगी.'
लाड़ली बहना योजना
मंडसौर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत बड़ी घोषणाएं कीं. दीवाली के बाद मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 1500/- रुपये की जाएगी, जो पहले 1250/- रुपये थी. 2028 तक यह राशि 3000/- रुपये मासिक तक पहुंचाई जाएगी. इस मौके पर1.26 करोड़ महिला लाभार्थियों के खाते में 1541 करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया.
और पढ़ें
- Nepal Curfew lifted: नेपाल में नया सवेरा, काठमांडू से कर्फ्यू हटाया गया, घर से लेकर सड़क तक जानिए कैसे हैं ताजा हालात
- Bihar Elections 2025: 'बिहार अधिकार यात्रा' पर निकलेंगे तेजस्वी यादव, 5 दिन में करेंगे 10 जिलों का दौरा, राहुल गांधी भी देंगे साथ
- BCCI में एंट्री करेंगे हरभजन सिंह! जानें किस पद के लिए रेस में हुए शामिल?