ENG Vs IND

MP की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, रेत और फोम से बुझाई गई 9 घंटे में, VIDEO देखिए

मध्य प्रदेश के धार में पाइप बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में धुआं और काले बादल छा गए. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

Imran Khan claims
social media

MP Fire Breaks Out: धार जिले के पिथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप निर्माण फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई. घटना सेक्टर 3 में स्थित एक फैक्ट्री में घटी, जहां देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया, लेकिन आग की लपटें अब भी उठती देखी जा रही हैं.

आग लगने की यह घटना रामको फैक्ट्री से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई है, जहां भोपाल गैस ट्रेजेडी का खतरनाक कचरा नष्ट किया जा रहा है. रामको फैक्ट्री सेक्टर 1 में स्थित है, जबकि आग की घटना सेक्टर 3 की है. इस निकटता के कारण हालात और अधिक चिंताजनक बन गए थे.

दमकल और प्रशासन का संयुक्त प्रयास

आग बुझाने के लिए एक हजार लीटर फोम, 25 डंपर रेत और 12 दमकल वाहनों से पानी का उपयोग किया गया. साथ ही जेसीबी की मदद से कीचड़ और रेत की दीवार बनाकर नजदीकी फैक्ट्रियों को बचाया गया.

तेहसीलदार जयेश प्रताप सिंह का बयान

स्थानीय मीडिया से बातचीत में तेहसीलदार जयेश प्रताप सिंह ने बताया, 'पिथमपुर में लगी भीषण आग पर नौ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया गया. आग की सूचना मिलते ही मेरी ओर से टीम रवाना की गई और 30 से 35 डंपर रेत मौके पर भेजे गए.'

शॉर्ट सर्किट की जांच जारी

तेहसीलदार ने बताया कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां कोई विद्युत तार नहीं है, इसलिए शॉर्ट सर्किट की संभावना पर फिर से जांच की जाएगी. फैक्ट्री मालिक सौरभ को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. गौरतलब है कि इसी फैक्ट्री परिसर में पिछले साल जून में भी आग लगी थी.

India Daily