MP Board Result Suicide: मध्य प्रदेश में 12वीं का रिजल्ट आते ही मचा कोहराम, 5 छात्रों ने ली अपनी जान
MP Board Result Suicide: मध्य प्रदेश में 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 5 छात्रों ने आत्महत्या की, जिनमें से कुछ फेल हुए थे और कुछ को कम अंक मिले थे. विभिन्न जिलों में अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं.

MP Board Result Suicide: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा हाल ही में घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम ने राज्य भर में खुशी के साथ-साथ गम और चिंता की लहर भी दौड़ा दी. जहां एक ओर कई छात्रों ने सफलता हासिल की, वहीं दूसरी ओर कम अंक या असफलता से परेशान होकर 5 छात्रों ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
विदिशा जिले के सलामतपुर के पास 12वीं के छात्र शशांक शर्मा ने रेल पटरी पर आत्महत्या कर ली. NEET की तैयारी कर रहे शशांक को गणित समूह में कम अंक मिलने से गहरा आघात लगा था. उनके पिता ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रिजल्ट देखने के बाद वह फोटो कॉपी के बहाने घर से निकला था.
गंज बासौदा में छात्र ने लगाई फांसी
विदिशा के ही गंज बासौदा क्षेत्र में 12वीं के छात्र अतुल सेन ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. थाना प्रभारी योगेंद्र परमार ने बताया कि जांच जारी है और आत्महत्या के कारण की पुष्टि अभी बाकी है.
भिंड जिले में खुशी नरवरिया नामक छात्रा ने एक विषय में कम अंक आने के बाद श्रीकृष्ण नगर स्थित घर पर फांसी लगा ली. पुलिस के अनुसार, वह 10वीं में अच्छे अंक लाई थी लेकिन इस बार का परिणाम शायद उसके लिए असहनीय था.
दमोह: साइंस छात्रा की मौत
दमोह के झागर गांव में 17 वर्षीय छात्रा ने 12वीं में फेल होने पर फांसी लगाकर जान दे दी. पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने बताया कि घटना के समय घर के सदस्य अपने काम में व्यस्त थे. छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सतना जिले में रिजल्ट आने के आधे घंटे के भीतर ही एक 18 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली. रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी के अनुसार, परिवार को छात्र के अंकों की जानकारी नहीं थी.
Also Read
- Operation Sindoor: मुस्लिम समुदाय ने ऑपरेशन सिंदूर का किया स्वागत, तिरंगा लहराकर लगाए 'भारत माता की जय' के नारे
- Fire In Mahakaleshwar Temple: महाकाल के द्वार पर उठीं आग की लपटें, आग का तांडव देख कांप उठे भक्त; VIDEO
- थप्पड़ मारे, बाल खींचे और धक्का-मुक्की...स्कूल बना जंग का अखाड़ा, प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच जमकर हुई मारपीट; देखें Video