भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

सोमवार सुबह एयरपोर्ट डायरेक्टर को प्राप्त ईमेल में दावा किया गया कि हवाई अड्डे के विभिन्न स्थानों पर विस्फोटक उपकरण रखे गए हैं. ईमेल में चेतावनी दी गई थी कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता है.

Imran Khan claims
Social Media

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार, 7 जुलाई 2025 को एक धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. इस ईमेल में दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं, जो किसी भी समय विस्फोट कर भारी तबाही मचा सकते हैं. इस धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी, और पूरे परिसर की गहन जांच की जा रही है.

सोमवार सुबह एयरपोर्ट डायरेक्टर को प्राप्त ईमेल में दावा किया गया कि हवाई अड्डे के विभिन्न स्थानों पर विस्फोटक उपकरण रखे गए हैं. ईमेल में चेतावनी दी गई थी कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता है. इस धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), और बम निरोधक दस्ते (BDDS) को सूचित किया. बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वॉड के साथ मिलकर एयरपोर्ट के हर कोने की तलाशी शुरू की. प्रारंभिक जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है.

बार-बार धमकियों का सिलसिला

यह पहला मौका नहीं है जब राजा भोज एयरपोर्ट को ऐसी धमकी मिली है. हाल के महीनों में यह हवाई अड्डा कई बार बम धमकियों का निशाना बन चुका है. जून 2025 में भी एक ऐसी ही धमकी भरा ईमेल 29 जून को सुबह 10:15 बजे प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि एयरपोर्ट के आसपास बैग में शक्तिशाली विस्फोटक छिपाए गए हैं. उस समय भी गहन जांच के बाद धमकी झूठी निकली थी.

इसी तरह, अप्रैल और मई 2024 में भी कई भारतीय हवाई अड्डों, जिनमें भोपाल भी शामिल था, को एक साथ धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए. इन बार-बार की धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बढ़ा दी है, और अब पुलिस साइबर क्राइम शाखा की मदद से ईमेल भेजने वाले के आईपी पते का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

India Daily