बेंगलुरु में दिल दहला देने वाली घटना, तलाक का नोटिस मिलने के एक हफ्ते बाद टेक्नीशियन ने पत्नी को मारी गोली

बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने तलाक का नोटिस भेजने के एक हफ्ते बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बता दें दंपति अलग रह रहे थे और आरोपी बालमुरुगन ने कथित तौर पर काम से घर लौटी पत्नी भुवनेश्वरी पर चार गोलियां चलाई थी.

Pinterest
Meenu Singh

बेंगलुरु: बेंगलुरु में आज एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है. जिसमें एक व्यक्ति ने तलाक का नोटिस भेजने के एक हफ्ते बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बता दें दंपति अलग रह रहे थे और आरोपी बालमुरुगन ने कथित तौर पर काम से घर लौटी पत्नी भुवनेश्वरी पर चार गोलियां चला दी. हत्या के बाद उसने पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण भी कर दिया. पुलिस ने अब इस मामसे में अपनी तफतीश तेज कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों के वैवाहिक जीवन में काफी अनबन चल रही थी.  

एक साल से रह रहे थे अलग 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैवाहिक विवादों के कारण दंपत्ति लगभग एक साल से अधिक समय से अलग रह रहे थे. महिला बच्चों के साथ राजाजीनगर में रहती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का संदेह था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे. लगभग एक सप्ताह पहले, भुवनेश्वरी ने बालमुरुगन को तलाक का नोटिस भेजा था, और मामला अदालत में लंबित था.

मंगलवार को मारी गोली

बालमुरुगन ने मंगलवार को कथित तौर पर अपनी पत्नी की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थे. पत्नी के काम से लौटने का इंतजार कर रहा था. शाम लगभग 6.30 बजे उसने पत्नी पर चार गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली जानलेवा थी. भुवनेश्वरी को तुरंत शानभोग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई. अब घटना के बाद मामले की जांच चल रही है. पुलिस हथियार के स्रोत की भी छानबीन कर रही है.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर था व्यक्ति

बताते चलें 40 वर्षीय बालमुरुगन सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री प्राप्त कर चुका था और पहले एक निजी कंपनी में काम करता था. लेकिन पिछले चार वर्षों से बेरोजगार है. 39 वर्षीय भुवनेश्वरी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में सहायक प्रबंधक थीं. इस कारण भी दोनो के बीच बहस होती थी. 

2011 में हुई थी शादी

बालमुरुगन और भुवनेश्वरी की शादी साल 2011 में हुई थी. पति एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी कर रहा था जिस कारण दोनो 2018 में बेंगलुरु चले गए. दोनों तमिलनाडु के सलेम जिले के मूल निवासी हैं और उनके दो बच्चे हैं.