सिद्धारमैया vs डीके शिवकुमार: CM की कुर्सी के घमासान के बीच राहुल ने DK को टेक्स्ट मैसेज कर क्या कहा?

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी एक बार फिर तेज हो गई है. इसी राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा है.

Anuj

नई दिल्ली: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही रस्साकशी एक बार फिर तेज हो गई है. इसी राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा है. यह जवाब उस संदेश का है, जो शिवकुमार ने एक सप्ताह पहले राहुल गांधी को भेजकर उनसे मिलने का समय मांगा था. सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व एक दिसंबर से पहले इस विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा है.

शिवकुमार ने सोनिया गांधी से मिलने का समय 

पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डीके शिवकुमार कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर राहुल गांधी से बात करना चाहते थे. एक हफ्ते तक कोई जवाब न मिलने के बाद बुधवार को राहुल गांधी ने उन्हें WhatsApp पर छोटा सा संदेश भेजा-  कृपया इंतजार करें, मैं आपको कॉल करता हूं. इस बीच यह भी खबर है कि शिवकुमार 29 नवंबर को दिल्ली जाने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने का समय भी मांगा है.

राहुल गांधी ने दो बड़े नेताओं से की मुलाकात

सियासी नाटक के बीच दिल्ली में राहुल गांधी ने कर्नाटक के दो बड़े नेताओं प्रियांक खरगे और शरत बच्चेगौड़ा के साथ मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में वोट चोरी,  हाल ही में लॉन्च हुआ KEO AI PC डिवाइस, SIR प्लेटफॉर्म और कर्नाटक की राजनीति पर चर्चा हुई. बैठक बुलाने का एक मकसद राहुल गांधी को AI-पावर्ड डिवाइस की जानकारी देना भी था, जिसे कर्नाटक टेक समिट में लॉन्च किया जाना था.

प्रियांक खरगे से करीब 20 मिनट तक मुलाकात

करीब 15 मिनट की संयुक्त मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने प्रियांक खरगे से अलग से लगभग 20 मिनट तक बातचीत की. सूत्रों का कहना है कि इस चर्चा में कर्नाटक सरकार में संभावित नेतृत्व परिवर्तन, मंत्रिमंडल फेरबदल और कांग्रेस नेताओं के हालिया सार्वजनिक बयानों पर विस्तार से बात हुई. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पावर-शेयरिंग समझौते को नकार दिया था और कहा था कि वे पूरा 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से नाराज हुए राहुल गांधी?

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल गांधी ने प्रियांक से कहा कि उन्हें इस तरह सार्वजनिक रूप से पावर-शेयरिंग से इनकार नहीं करना चाहिए. मैं जल्द ही दोनों से बात करूंगा. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने दोनों पक्षों को तनाव न बढ़ाने की सलाह भी दी है.

प्रियांक खरगे जब बेंगलुरु पहुंचे, तो मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें शक्ति भवन बुलाया गया. पहले उन्होंने सीएम सिद्धारमैया से मुलाकात की, फिर डीके शिवकुमार के घर जाकर उनसे भी बातचीत की. माना जा रहा है कि प्रियांक ने राहुल गांधी का संदेश दोनों नेताओं तक पहुंचा दिया है.