मैसूरु में CM सिद्धारमैया के लिए ट्रैफिक मैनेज करते समय भड़के एसपी, बाइकर को लात मारने का वीडियो हुआ वायरल
मैसूरु के सुत्तूर में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के काफिले के दौरान ट्रैफिक संभालते समय एसपी मल्लिकार्जुन बालदांडी द्वारा एक बाइक सवार को लात मारने की कोशिश का वीडियो वायरल हुआ है.
मैसूरु: मैसूरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के काफिले के लिए ट्रैफिक संभालते समय एक पुलिस अधिकारी द्वारा बाइक सवार को लात मारने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना रविवार को सुत्तूर क्षेत्र में सामने आई, जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.
बताया गया है कि सुत्तूर में चल रहे मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, जिससे कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था. संकरी सड़कों और भारी भीड़ के कारण पुलिस को मुख्यमंत्री के काफिले के लिए रास्ता बनाना काफी मुश्किल हो रहा था.
देखें वीडियो
वीडियो में क्या आया सामने?
इसी दौरान मैसूरु के SP मल्लिकार्जुन बालादंडी खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक क्लियर कराने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार लाइन तोड़कर आगे निकलने की कोशिश करता है. इस पर एसपी बालदांडी अपना आपा खो बैठते हैं और बाइक सवार को लात मारने की कोशिश करते हैं.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि लात बाइक सवार को लगी या नहीं, लेकिन यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. वहां मौजूद लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया.
क्या था कार्यक्रम?
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मेले में दोपहर करीब 1.30 बजे एक कृषि संगोष्ठी का उद्घाटन किया था. इसके तुरंत बाद उन्हें अपने करीबी मित्र नरसेगौड़ा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार्यक्रम से निकलना पड़ा. जल्दी निकलने के कारण पुलिस पर काफिले को तुरंत रास्ता दिलाने का दबाव था. भीड़ ज्यादा होने और रास्ता संकरा होने के कारण स्थिति और ज्यादा तनावपूर्ण हो गई.
लोगों में क्यों दिखी नाराजगी?
हजारों लोगों की मौजूदगी के चलते पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे और लोग घंटों जाम में खड़े रहे. इसी अफरा तफरी के बीच यह विवादित घटना सामने आई. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की सख्ती और आम नागरिकों के साथ व्यवहार को लेकर नाराजगी जता रहे हैं.
और पढ़ें
- आग उगलती कार ने बेंगलुरु की सड़कों पर मचाया तांडव, ट्रैफिक पुलिस ने कार मालिक पर ठोका 1 लाख से ज्यादा का जुर्माना
- कर्नाटक के स्कूलों में वॉटर बेल का फरमान, बच्चों को बार-बार पानी पिलाने की दिलाएगी याद; जानें क्यों कागजी है नया आदेश?
- सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर दो गुटों में झड़प, दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी