बेंगलुरु मेट्रो ने IPL फैंस को दे दिया तोहफा, जिस दिन शहर में होंगे मैच उस दिन देर रात तक चलेगी मेट्रो

Bengaluru Metro Timing Change IPL 2025: आईपीएल के बीच बेंगलुरु मेट्रो ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. आईपीएल 2025 के बेंगलुरु में जितने भी मैच होंगे उस दिन मेट्रो देर रात तक चलेगी.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Bengaluru Metro Timing Change IPL 2025: बेंगलुरु मेट्रो ने IPL क्रिकेट मैचों के दौरान शहर के फैंस को एक खुशखबरी दी है. अब, जब भी बेंगलुरु में IPL मैच होंगे, मेट्रो की आखिरी ट्रेन रात के 12:30 बजे तक चलेगी. इसका मतलब है कि मैच के बाद देर रात तक मेट्रो सेवा का फायदा उठाया जा सकेगा. यह निर्णय बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (BMRCL) ने लिया है, ताकि मैच के बाद घर लौटने में फैंस को कोई परेशानी न हो.

BMRCL ने घोषणा की है कि IPL मैचों के दिन, मेट्रो की आखिरी ट्रेन सभी चार टर्मिनल स्टेशनों से रात 12:30 बजे रवाना होगी. ये नई समय सीमा अप्रैल और मई के महीनों में बेंगलुरु में खेले जाने वाले मैचों के लिए लागू होगी

2 अप्रैल, 10 अप्रैल, 18 अप्रैल, 24 अप्रैल, 3 मई, 13 मई और 17 मई को बेंगलुरु मेट्रो की आखिरी ट्रेन रात 12 बजकर 30 मिनट पर स्टेशन से रवाना होगी. 

BMRCL ने यह भी बताया कि "नदप्रभु केम्पेगौड़ा स्टेशन (मैजेस्टिक) से सभी दिशा में जाने वाली आखिरी ट्रेन रात 1:15 बजे रवाना होगी." इसका मतलब है कि अगर मैच खत्म होने में थोड़ी देर हो, तो भी फैंस को मेट्रो से घर जाने का मौका मिलेगा.

फैंस को मिलेगा आराम

यह कदम बेंगलुरु मेट्रो द्वारा IPL फैंस के लिए लिया गया है ताकि उन्हें मैच के बाद मेट्रो के माध्यम से सुरक्षित और आरामदायक यात्रा करने का अवसर मिले. यह न केवल फैंस के लिए एक राहत है, बल्कि बेंगलुरु मेट्रो की ओर से शहरवासियों के लिए एक बेहतरीन तोहफा भी है.

2 अप्रैल को गुजरात से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला 2 अप्रैल को गुजरात टाइटंस से होगा. आरसीबी ने अब तक दो मैच खेले हैं और उसे दोनों में जीत मिली है. वहीं, गुजरात को एक मुकाबले में हार तो एक मुकाबले में जीत मिली है.